India vs Pakistan: एशिया कप में भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला, सरकार ने दे दिया ग्रीन सिग्नल

india vs pakistan asia cup 2025: केंद्र सरकार ने एशिया कप में पाकिस्तान से मैच की मंजूरी दे दी।
India vs Pakistan Asia cup 2025: भारत सरकार ने दुंबई में होने वाले एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर हरी झंडी दिखा दी। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए भारत के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर नई नीति जारी की। इसके तहत ये साफ किया गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में टीम इंडिया के खेलने की इजाजत होगी लेकिन द्विपक्षीय सीरीज पर रोक पहले की तरह ही जारी रहेगी।
इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 9 सितंबर यूएई के खिलाफ मैच से करेगी। लेकिन फैंस की नजरें भारत और पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मैच पर है। दोनों टीमों के बीच ये मैच 14 सितंबर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
सरकार ने पाकिस्तान से मैच को ग्रीन सिग्नल दिया
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नई नीति तत्काल प्रभाव से हो गई है और इससे सरकार का पाकिस्तान से जुड़े क्रिकेट मामलों पर रुख साफ हो गया। दरअसल, यह संकेत पहले ही मिल गया था जब बीसीसीआई ने पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद, एशिया कप का बहिष्कार ने करके पाकिस्तान से मैच खेलने का निर्णय लिया था।
पाकिस्तान से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी: सरकार
इसमें आगे कहा गया है कि जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का संबंध है। भारतीय टीमें पाकिस्तान में टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। न ही हम पाकिस्तानी टीमों को भारत में खेलने की अनुमति देंगे। हालांकि, बहुपक्षीय कार्यक्रमों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, 'हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे क्योंकि यह बहुपक्षीय है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन पाकिस्तान को द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय धरती पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन हम उन्हें मल्टी नेशन टूर्नामेंट से नहीं रोकेंगे क्योंकि हम ओलंपिक चार्टर का पालन करेंगे।
एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय टीमों को किसी मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति दी जाएगी। सूत्र ने कहा, 'ऐसी स्थिति में, हम कोई भी निर्णय लेने से पहले मामले की जांच करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बहुपक्षीय आयोजनों में भी, हम अपने एथलीट को बेसहारा नहीं छोड़ सकते। आखिरकार, यह एक ऐसा देश है जिसे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि वह कूड़े का ढेर है और भारत जैसी चमकती मर्सिडीज़ को टक्कर मार सकता है।'
