India vs Oman Highlights: बड़े उलटफेर से बची टीम इंडिया, 21 रन से जीती; ओमान ने दी कड़ी टक्कर

Asia Cup 2025: India defeats Oman by 21 runs, Sanju Samson and Arshdeep perform brilliantly.
X

Asia Cup 2025: भारत ने ओमान को 21 रन से हराया, संजू सैमसन-अर्शदीप का कमाल

India vs Oman Highlights: एशिया कप 2025 में भारत ने ओमान को 21 रन से हराया। संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया, अर्शदीप ने पूरा किया 100वां T20I विकेट। जानें हाइलाइट्स।

India vs Oman Highlights: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम (team india) बड़े उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बची। मुकाबला बहुत रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर खत्म हुआ। भारत ने ओमान पर 21 रन से जीत दर्ज की। संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में शुक्रवार, 19 सितंबर को खेले गए इस मैच में ओमान ने भारत को कड़ी टक्कर दी। कप्तान जतिंदर सिंह की धीमी पारी के कारण ओमान 189 रन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

Asia Cup 2025- india v oman हाइलाइट्स

भारतीय पारी: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट पर 188 रन बनाए। संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 56 रन (3 चौके, 3 छक्के) की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक शर्मा (38 रन), अक्षर पटेल (26 रन), और तिलक वर्मा (29 रन) ने उपयोगी योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अन्य खिलाड़ियों को मौका देने के लिए बल्लेबाजी नहीं की। हर्षित राणा (13*) और कुलदीप यादव (1*) नाबाद रहे।


ओमान की बल्लेबाजी: 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने 4 विकेट पर 167 रन बनाए। जतिंदर सिंह (32) और आमिर कलीम (64) ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। हम्माद मिर्जा (51) ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। अर्शदीप ने विनायक शुक्ला को आउट कर अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरा किया।

मुख्य प्रदर्शन: भारत के लिए संजू सैमसन और ओमान के लिए आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में भारत के चारों गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की।

रणनीति और नेतृत्व:

सूर्यकुमार यादव का टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनना और अन्य खिलाड़ियों को मौका देना एक रणनीतिक निर्णय था, जो टीम की गहराई को दर्शाता है।

जोरदार टक्कर: ओमान जैसी उभरती टीम ने भारत जैसे दिग्गज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, जो टी20 क्रिकेट की बढ़ती प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

शानदार प्रदर्शन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, और युवा गेंदबाजों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया, जो भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।


उपलब्धि: अर्शदीप सिंह का 100वां टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल किया।

इस जीत के साथ भारत को ग्रुप स्टेज में मजबूत स्थिति में रही है, लेकिन ओमान का प्रदर्शन दर्शाता है कि उभरती टीमें भविष्य में बड़ा उलटफेर का माद्दा रखती हैं।

Live Updates

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story