IND vs NZ T20I: वनडे के बाद टी20 की बारी, क्या न्यूजीलैंड भारत में पहली सीरीज जीतेगा?

IND vs NZ T20I Preview
X

IND vs NZ T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज बुधवार से शुरू होगी। 

IND vs NZ T20I:भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से 5 टी20 की सीरीज का आगाज नागपुर में होगा। न्यूजीलैंड की नजर पहली बार भारत में टी20 सीरीज जीतने पर होगी।

IND vs NZ T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 की सीरीज बुधवार से शुरू हो रही और इससे पहले ही मुकाबले में जबरदस्त रोमांच नजर आ रहा। पिछले एक साल में न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में टेस्ट और वनडे सीरीज में हराकर इतिहास रचा। अब सवाल यही है कि क्या न्यूजीलैंड टीम भारत के खिलाफ पहली बार पूरी टी20 सीरीज भी जीत पाएगी? 2012 में इकलौता टी20 मैच जरूर न्यूजीलैंड ने जीता था लेकिन उसे आधिकारिक सीरीज नहीं माना जाता।

इससे पहले, न्यूजीलैंड के पास भारत को टी20 सीरीज में हराने का मौका था। एक बार 2017 और दूसरा 2023 में। दोनों बार सीरीज 1-1 से बराबर रही और निर्णायक मुकाबले में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की। ऐसे में यह पांच मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के लिए सुनहरा मौका है, खासकर इसलिए भी क्योंकि यह दोनों टीमों की टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज है।

न्यूजीलैंड की फुल स्ट्रेंथ टीम उतरेगी

वनडे सीरीज में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ी बाहर थे लेकिन टी20 में लगभग पूरी ताकत के साथ उतरेंगी। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर की वापसी होगी। रचिन रवींद्र, मैट हेनरी और जैकब डफी भी टीम में लौट आए। भारत के लिए राहत की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह फिट होकर लौट चुके। साथ ही हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी उपलब्ध हैं, जिनकी कमी वनडे में साफ दिखी थी।

भारत ने पिछले विश्व कप से 29 में से 24 मैच जीते

भारत का टी20 रिकॉर्ड शानदार रहा। जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया लगातार आठ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत चुकी। इस दौरान भारत ने 29 में से 24 मुकाबले जीते हैं। टीम संतुलित दिखती है लेकिन न्यूजीलैंड हमेशा भारत के खिलाफ कुछ अलग कर दिखाने में माहिर रही है।

टिम रॉबिन्सन पर रहेंगी नजरें

इस सीरीज में खास नजरें अक्षर पटेल और टिम रॉबिन्सन पर रहेंगी। वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को स्पिन में मात दी थी। अक्षर की वापसी से भारतीय स्पिन आक्रमण को मजबूती मिलेगी, साथ ही वह मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं टिम रॉबिन्सन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 शतक जड़ा था और वेस्टइंडीज सीरीज में भी दमदार बल्लेबाजी की थी। भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें वर्ल्ड कप की रेस में बनाए रख सकता है।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि चोटिल तिलक वर्मा की जगह ईशान किशन खेलेंगे। आठवें नंबर पर शिवम दुबे या हर्षित राणा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। नागपुर की पिच अगर सूखी रही तो भारत दोनों कलाई स्पिनरों के साथ उतर सकता है।

नागपुर का वीसीए स्टेडियम बड़ा मैदान माना जाता है और यहां स्पिनरों को मदद मिलती है। आंकड़े भी यही कहते हैं। मौसम साफ रहेगा और तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है।

भारत (संभावित प्लेइंग-11 ): 1 अभिषेक शर्मा, 2 संजू सैमसन (विकेट कीपर), 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, 5 हार्दिक पांड्या, 6 अक्षर पटेल, 7 रिंकू सिंह, 8 हर्षित राणा/शिवम दुबे, 9 अर्शदीप सिंह/कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड (संभावित प्लेइंग-11): 1 टिम रॉबिन्सन, 2 डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), 3 रचिन रवींद्र, 4 डेरिल मिशेल, 5 ग्लेन फिलिप्स, 6 मार्क चैपमैन, 7 जेम्स नीशम, 8 मिशेल सेंटनर (कप्तान), 9 मैट हेनरी, 10 ईश सोढ़ी, 11 जैकब डफी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story