Ind vs NZ Playing 11: पहले वनडे के लिए भारत की टीम फाइनल! इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, क्या पंत को मिलेगा मौका?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा।
IND vs NZ Playing XI Prediction: टीम इंडिया 2026 में वनडे का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से करेगी। दोनों देशों के बीच 11 जनवरी (रविवार) को 3 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच टी20 भी खेले जाएंगे और इसके बाद टी20 विश्व कप 2026 होना है। ऐसे में भारत के लिए ये दोनों सीरीज काफी अहम है।
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे। गिल पिछले कुछ समय से रंग में नजर नहीं आए और इसी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। हालांकि, वनडे में भी वो अभी भी अच्छा कर रहे। उनके पास इस सीरीज के जरिये फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा। गिल की वापसी से यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। यशस्वी ने गिल की गैरहाजिरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में अपना पहला वनडे शतक जमाया था।
गिल की वजह से यशस्वी बाहर बैठेंगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे। रोहित और कोहली की वनडे फॉर्मेट में वापसी शानदार रही है। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। कोहली शानदार फॉर्म में दिखे थे और उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब एक बार फिर ये जोड़ी फैंस का मनोरंजन करेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले रोहित और कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी 2 मुकाबले खेले थे।
श्रेयस अय्यर का कमबैक होगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से श्रेयस अय्यर का भारतीय टीम में कमबैक होगा। श्रेयस पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल हो गए थे। वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त बीसीसीआई ने साफ किया था कि श्रेयस का खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। श्रेयस ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी की थी और अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसके बाद उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का रास्ता साफ हो गया। श्रेयस की वापसी से बल्लेबाजी क्रम में चल रहे प्रयोग बंद हो सकते हैं और श्रेयस 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
राहुल बनाम पंत की बहस?
ऋषभ पंत को वनडे टीम में लेने पर काफी बातें हुई थीं लेकिन यह साफ है कि प्लेइंग-11 में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल ही टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे। केएल राहुल के लोअर ऑर्डर में भूमिका को देखते हुए ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शायद ही मौका मिले। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग पक्का है। दूसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप भी खेलते नजर आ सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है।
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को वर्कलोड की वजह से वनडे सीरीज से आराम दिया गया। ऐसे में तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर रहेगा। अब भारतीय टीम 3 पेसर के साथ उतरती है या दो, ये देखने वाली बात होगी। अगर तीन पेसर खेलते हैं तो अर्शदीप, सिराज और हर्षित को मौका मिल सकता ।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा/ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड: हेनरी निकोलस, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेडन लेनोक्स, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जकारी फोक्स, काइल जैमिसन, माइकल रे, क्रिस्टन क्लार्क।
