IND vs ENG Test Series 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में नई शुरुआत, टीम इंडिया लंदन पहुंची । Video

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया लंदन पहुंची । Video
India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की रोमांचक टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। इसी के तहत भारतीय टेस्ट टीम शनिवार को लंदन (UK) पहुंच गई है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर टीम इंडिया के लंदन पहुंचने का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में खिलाड़ी काफी उत्साहित और कूल नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में लंबा दौरा खेलने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। खास बात यह है कि इस सीरीज में भारत की कमान पहली बार शुभमन गिल के हाथों में होगी।
Touchdown UK 🛬#TeamIndia have arrived for the five-match Test series against England 🙌#ENGvIND pic.twitter.com/QK5MMk9Liw
— BCCI (@BCCI) June 7, 2025
शुभमन गिल की कप्तानी में नई शुरुआत
टीम इंडिया इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना उतरेगी। शुभमन गिल ने रवाना होने से पहले कहा,
"रोहित और विराट की कमी जरूर महसूस होगी, लेकिन हमारी टीम अनुभवहीन नहीं है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन है।"
गिल ने यह भी बताया कि अभी तक उन्होंने तय नहीं किया है कि वे किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। यदि वह ओपनिंग करते हैं, तो उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल या अभिमन्यु ईश्वरन हो सकते हैं।
नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत
यह टेस्ट सीरीज ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारत का पहला असाइनमेंट भी है। टीम का लक्ष्य है कि वह 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज अपने नाम करे।
क्रिकेट फैंस के लिए यह सीरीज बेहद खास होने वाली है। भारत की युवा ब्रिगेड क्या इंग्लैंड में इतिहास रच पाएगी? बने रहिए अपडेट्स के लिए!