IND vs ENG 4th Test: भारत ने हारी बाजी पलटी, गिल के बाद जडेजा-सुंदर ने भी ठोका शतक; मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ

भारत ने हारी हुई बाजी पलटी! गिल के बाद जडेजा और सुंदर की शतक ने मैनचेस्टर टेस्ट कराया ड्रा
IND vs ENG 4th Test Draw: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंग्लैंड इस पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। अब ओवल में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल कर के सीरीज को बराबर करना चाहेगी।
चौथे टेस्ट के आखिरी दिन भारत की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन, वाशिंगटन सुंदर ने 101 रनों की जबरदस्त पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतक जड़ा और अपनी टीम को हार से बचाया। वहीं केएल राहुल ने भी 90 रनों की अहम पारी खेली।
इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड को सीरीज में अब भी 2-1 की बढ़त है, लेकिन अंतिम टेस्ट में भारत जीत दर्ज करना चहेगा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
Live Updates
- 27 July 2025 11:14 PM
IND vs ENG 4th Test Draw
रविंद्र जडेजा (107 नाबाद), वाशिंगटन सुंदर (101), और शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में जीत से रोक दिया और मैच ड्रॉ किया। केएल राहुल ने भी 90 रन की अहम पारी खेली। अब ओवल में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
- 27 July 2025 4:29 PM
IND vs ENG Test LIVE: शुभमन गिल के सीरीज में 700 रन पूरे
शुभमन गिल के मौजूदा टेस्ट सीरीज में 700 रन पूरे। वो इंग्लैंड में किसी एक सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बैटर हैं।
7⃣0⃣0⃣ runs and counting in the series 🙌
— BCCI (@BCCI) July 27, 2025
Captain Shubman Gill in terrific touch 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/K1qfKTk0SY - 27 July 2025 4:28 PM
IND vs ENG Test LIVE: भारत को तीसरा झटका, केएल राहुल आउट
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन भारत को तीसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा। बेन स्टोक्स ने गिल और राहुल के बीच 188 रन की साझेदारी को तोड़ा।
CAPTAIN BEN STOKES MAGIC AT THE OLD TRAFFORD - GETS KL RAHUL. pic.twitter.com/4GMBFB4eFy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 27, 2025 - 27 July 2025 2:36 PM
IND vs ENG Test LIVE: केएल राहुल 87 और गिल 78 रन पर नाबाद
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन शून्य पर 2 विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए अबतक 174 रन की साझेदारी हो चुकी।
- 27 July 2025 2:35 PM
IND vs ENG Test LIVE: भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट का आज पांचवां दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। भारत कल के 174/2 के स्कोर से आगे खेलेगा।
Stumps on Day 4 in Manchester! 🏟️
— BCCI (@BCCI) July 26, 2025
A splendid partnership between Captain Shubman Gill (78*) & KL Rahul (87*) takes #TeamIndia to 174/2 👏👏
A gripping final day of Test cricket awaits ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#ENGvIND pic.twitter.com/1EMrsu90I3
