ind vs eng leeds weather: कहीं टूट न जाए जीत का सपना, लीड्स में हो सकता मौसम बेईमान, 5वें दिन बारिश बनेगी बाधा?

india vs england leeds weather today
india vs england leeds weather today: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। मंगलवार को मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए जहां 10 विकेट चाहिए तो वहीं, इंग्लैंड को 350 रन की दरकार है।
दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे, और अब उन्हें 350 रन और बनाने हैं। हालांकि, लीड्स के मौसम ने दोनों टीमों को टेंशन में डाल दिया है। आखिरी और पांचवें दिन लीड्स में भारी बारिश का अनुमान है। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों की जीत का सपना टूट सकता है।
लीड्स में पांचवें दिन बारिश का अनुमान
मौसम एजेंसी एक्यूवेदर के मुताबिक, लीड्स में मंगलवार (24 जून) को लीड्स में 84% तक बारिश की संभावना है। सुबह 9 बजे (1:30 PM IST) के आसपास बारिश शुरू हो सकती है। हालांकि 11 बजे (3:30 PM IST) तक उसके रुकने की संभावना जताई गई है। लेकिन राहत ज्यादा देर की नहीं है, क्योंकि दोपहर 2 बजे (6:30 PM IST) के आसपास फिर से बारिश लौट सकती है।
स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 7 बजे (11:30 AM IST) ही लीड्स में काले बादल छा चुके थे। आमतौर पर उस समय वहां साफ और धूप वाला माहौल रहता है। ऐसे में दिन के शुरुआत में ही अच्छे संकेत नहीं मिल रहे। लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन का खेल स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 11 बजे शुरू होगा और उस समय बारिश की संभावना 40 फीसदी है। यह दोपहर 2 बजे 47 फीसदी और दोपहर 3 बजे 50% से अधिक हो जाती है। दोपहर 4 बजे से देर शाम तक बारिश की संभावना 50 फीदी से अधिक है। यानी आखिरी दिन के खेल में बार-बार ब्रेक लग सकता है।
इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'नई गेंद के स्पेल से पार पाना इंग्लैंड के लिए अहम होगा। भारत को सिर्फ 10 मौके बनाने हैं और कैच पकड़ने हैं। ये पांचवे दिन की पिच है, भारत फेवरेट रहेगा।' ब्रॉड की बातों में दम है क्योंकि भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शानदार लय में हैं। लेकिन अगर बारिश ने खेल में बड़ी रुकावट डाली, तो भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।