ind vs eng weather: इंग्लैंड के लिए बारिश बनेगी संकटमोचक या भारत बदलेगा 58 साल का इतिहास? जानें बर्मिंघम में 5वें दिन कैसा रहेगा मौसम

india vs england edgbaston day 5 weather forecast: बर्मिंघम टेस्ट के पांचवें दिन कैसा मौसम रहेगा।
ind vs eng 5th day birmingham weather forecast: भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन के मैदान पर 58 सालों से जीत का इंतजार कर रही, और अब वो ऐतिहासिक पल बेहद करीब है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर 72 रन ही जुड़े थे।
अब टीम इंडिया को बस 7 विकेट और लेने हैं, लेकिन बीच में मौसम बन सकता है सबसे बड़ा विलेन। बता दें कि भारत एजबेस्टन में आजतक कोई टेस्ट नहीं जीता है। टीम इंडिया ने यहां 8 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 7 में हार मिली है जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है। भारत ने 1967 में यहां पहला टेस्ट खेला था।
बारिश बन सकती रुकावट
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बर्मिंघम में 60 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, और ठीक उसके पहले यानी स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे बारिश की आशंका सबसे ज्यादा है। इससे पहले सेशन का खेल पूरी तरह प्रभावित हो सकता है।
अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड को बड़ा फायदा मिलेगा और वह आसानी से मैच ड्रॉ कराने की कोशिश कर सकेगा। हालांकि मौसम दोपहर में साफ होने की उम्मीद है, लेकिन इंग्लैंड का मौसम कब पलट जाए, कहा नहीं जा सकता।
एजबेस्टन की पिच और ठंडा मौसम भारतीय गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। मोहम्मद सिराज, आकाशदीप ने चौथे दिन अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में पांचवें और आखिरी दिन इन दोनों गेंदबाजों से बड़ी उम्मीदें होंगी।
अब तक का मैच हाल
भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। शुभमन गिल ने फिर से कप्तानी पारी खेली और 161 रन बनाए। इससे पहले पहली पारी में भी उन्होंने शानदार 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इंग्लैंड को अब मैच जीतने के लिए 536 रन चाहिए जबकि उसके तीन विकेट पहले ही गिर चुके हैं। क्रीज पर ऑली पोप 24 और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर टिके हुए हैं।
इतिहास बनाने का सुनहरा मौका
अगर भारत यह टेस्ट जीतता है तो यह 1967 के बाद पहली बार होगा जब टीम इंडिया एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीतेगी। इस जीत से सीरीज भी 1-1 से बराबर हो जाएगी और टीम का मनोबल तीसरे टेस्ट से पहले सातवें आसमान पर होगा। हालांकि, एक गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है। टीम इंडिया ने चौथे दिन काफी देर से अपनी पारी घोषित की। ऐसे में अगर पांचवें दिन बारिश होती है और उससे खेल प्रभावित होता है तो भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड को आउट करने के लिए कम ओवर मिलेंगे। ऐसे में भारत के हाथ आई बाजी फिसल सकती है।