IND vs ENG 5th Test Day 4 highlights: जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड, भारत को चाहिए 3 विकेट

India vs England 5th Test Day 4 Live Update
X

India vs England 5th Test Day 4 Live Update

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर है। इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए जबकि भारत को 3 विकेट, बशर्ते क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए न आएं। रूट और ब्रूक ने शानदार शतक लगाए।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां यानि आखिरी मैच अपने निर्णायक और रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच का नतीजा चौथे दिन निकला जाता, लेकिन मौसम ख़राब होने के चलते मैच रोकना पड़ा। दिन के अंत तक इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे।

पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत को 3 विकेट की जरूरत होगी, बशर्ते चोटिल क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए न आएं।

चौथे दिन इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 50 रन से शुरुआत की। पहले सत्र में बेन डकेट और ओली पोप जल्दी आउट हो गए। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।

हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 98 गेंदों में 111 रन बनाकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। ब्रूक 301 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। बेथेल 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जो रूट ने 152 गेंदों में 105 रन बनाए, जो उनका 39वां टेस्ट शतक था।क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन 0 रन पर नाबाद हैं।

रूट ने ओवल में रचा इतिहास

ओवल में भारत के खिलाफ सीरीज के निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन, जो रूट ने इंग्लैंड की रन-चेज को संभाला और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में इतिहास रच दिया। इस अनुभवी इंग्लिश बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में पहली बार 6000 रन पूरे किए।अपने 69वें टेस्ट में खेलते हुए, रूट डब्ल्यूटीसी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट के सभी चार संस्करणों में हिस्सा लिया है।


भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।इससे पहले, भारत की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी। यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम का स्कोर 396 तक पहुंचाया।

इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य मिला है।

Live Updates

  • 3 Aug 2025 8:26 PM

    भारत की मिली चौथी सफलता। आकाश दीप ने दिलाई तोड़ी रूट-ब्रूक की साझेदारी। इंग्लैंड ने खोया हैरी ब्रूक का विकेट। उन्होंने 111 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की जीत के लिए 67 रन चाहिए जबकि भारत को 6 विकेट।

  • 3 Aug 2025 8:08 PM

    हैरी ब्रूक का तेज शतक, इंग्लैंड की पकड़ मजबूत

    हैरी ब्रूक ने ओवल में शानदार शतक जड़कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। उन्होंने 91 गेंदों में करियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया और भारत के खिलाफ इंग्लैंड की के बल्लेबाजों द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक है, जो जेमी स्मिथ (80 गेंद) और बेन डकेट (88 गेंद) के बाद आया है।



  • 3 Aug 2025 4:46 PM

    India vs England 5th Test Day 4 Live Update:

    इंग्लैंड को तीसरा बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद सिराज ने ओली पोप को 27 रन पर पवेलियन भेजा। इससे पहले बेन डकेट को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया था, जिन्होंने 83 गेंद में 54 रन बनाए। फिलहाल इंग्लैंड का स्कोर- स्कोर- 106/3 (27.3) है।

  • 3 Aug 2025 3:36 PM

    India vs England 5th Test Day 4 Live Update:

    ओवल टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो चुका है। दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेगी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे। फिलहाल, ओली पोप और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story