ind vs eng 5th test: ओवल में फाइनल फाइट, भारत या इंग्लैंड किसका होगा माहौल टाइट?

india vs england 5th test preview
X

india vs england 5th test preview: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट खेला जाएगा। (@bcci)

India vs England 5th test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में गुरुवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। चोट से जूझ रही टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी हासिल करनी है तो ओवल में दम दिखाना होगा। ओवल में एक बार फिर ग्रीन टॉप विकेट मिल सकता है।

India vs England 5th test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत को बराबरी हासिल करनी है तो फिर ओवल टेस्ट जीतना ही होगा। मैच से पहले पिच क्यूरेटर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद ने मुकाबले से पहले ही पारा बढ़ा दिया है।

दोनों ही टीमें अहम खिलाड़ियों की फिटनेस और चोट से जूझ रही। इंग्लैंड इस मुकाबले में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर समेत 4 खिलाड़ियों के बिना उतरेगा तो भारत के लिए भी राह आसान नहीं। जसप्रीत बुमराह भी आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे। ऐसे में आखिरी बाजी में कौन भारी पड़ेगा, ये देखने वाली बात होगी।

भारत के पास सीरीज बचाने का मौका

भारत की नजरें इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करने पर टिकी हैं। बुमराह को आराम दिया जाएगा। उनके स्थान पर आकाश दीप आएंगे। वहीं, अंशुल कंबोज को भी बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को जगह मिल सकती है। मध्यक्रम में वॉशिंगटन सुंदर से बड़ी उम्मीदें होंगी, जिन्होंने न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी पिछले दो टेस्ट में दम दिखाया है।

ऋषभ पंत के बाहर होने से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल पर रहेगी। वहीं, कुलदीप यादव इस दौरे का पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं, ये अभी भी सवाल है। ओवल में ग्रीन टॉप विकेट हो सकता है और कंडीशन भी पांचों दिन ओवरकास्ट रह सकती है। ऐसे में कुलदीप को मौका मिले, इसकी संभावना कम लग रही। वैसे भी पूरी सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट का जोर बल्लेबाजी को मजबूत करने पर रहा है। ऐसे में भारत एक अतिरिक्त बैटर के साथ जा सकता है।

पिच और मौसम भी बन सकते हैं फैक्टर

ओवल की पिच पर हल्की घास अभी भी है और पिछली बार जैसी सपाट नहीं दिख रही। हालांकि मैच से एक दिन पहले सब कुछ बदल सकता है। मौसम की बात करें तो गुरुवार दोपहर हल्की बारिश और मैच के आखिरी हिस्से में कुछ बौछारों की आशंका जताई जा रही है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इंग्लैंड की ओर से जैकब बेथेल को पहली बार मौका मिला है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन भी डाल सकते हैं। वहीं भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर, और सिराज निर्णायक साबित हो सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड ओवल हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान में 15 टेस्ट हुए हैं। इसमें से भारत ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं। भारत को यहां पिछली जीत 2021 में मिली थी। ये इंग्लैंड के खिलाफ भारत का इस मैदान पर सबसे हालिया मुकाबला है। भारत यहां 2023 का wtc final मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गया था।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 केएल राहुल, 3 बी साई सुदर्शन, 4 शुभमन गिल (कप्तान), 5 वॉशिंगटन सुंदर, 6 रवींद्र जड़ेजा, 7 ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 8 शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, 9 आकाश दीप, 10 प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: 1 जैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जैकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवरटन, 11 जोश टंग।म

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story