ind vs eng weather forecast: रफ्तार का वार...मौसम का प्रहार, मैनचेस्टर में चौथे दिन भारत पर दोहरा खतरा!

india vs england manchester test day 4 weather forecast
X

india vs england manchester test day 4 weather forecast: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?

india vs england day 4 weather forecast: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया पर दोहरा खतरा मंडरा रहा। एक तरफ तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज भारत की परीक्षा ले सकते हैं। दूसरी तरफ, बारिश और बादल भी भारतीय टीम के लिए परेशानी बन सकते हैं।

india vs england day 4 weather forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट का चौथा दिन टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर अबतक 180 रन से अधिक की लीड ले ली है और उसके तीन विकेट बाकी हैं। अगर इंग्लैंड जल्दी आउट हो जाता और फिर भारत की बल्लेबाजी की बारी आती है तो टीम इंडिया के लिए दोहरा खतरा सामने होगा। एक चुनौती इंग्लैंड का पेस अटैक है और दूसरा मैनचेस्टर का मौसम।

मैनचेस्टर में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। यानी कंडीशन ओवरकास्ट हैं। पहली पारी में भी जब बादल छाए थे, तब भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था। गेंद काफी सीम और स्विंग हो रही थी।

ऐसे में अगर चौथे दिन भी ऐसा ही मौसम रह सकता है तो फिर भारत की राह आसान नहीं रहने वाली। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह मैनचेस्टर में हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे भारतीय टीम की रणनीति पर असर पड़ सकता।

टीम इंडिया पहले ही दबाव में है

तीन दिन के खेल के बाद भारत पहले ही 186 रन से पीछे है। इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं, जिसमें जो रूट की शानदार 150 रन की पारी और कप्तान बेन स्टोक्स की नाबाद 77 रन की पारी शामिल है। इंग्लैंड की टीम अब इस टेस्ट और साथ ही सीरीज़ को जीतने के बेहद करीब है।

मौसम की चाल टीम इंडिया के खिलाफ

स्थानीय मौसम विभाग की रिपोर्ट ये इशारा कर रही है कि चौथे दिन कंडीशन भारत के पक्ष में नहीं है। बादल छा चुके हैं, ठंडी हवाएं चल रही हैं और दिन की शुरुआत में बारिश की 50-60% संभावना है। दिन की शुरुआत हल्की बारिश से होगी और फिर आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। चाय ब्रेक तक बारिश की संभावना घटकर 40% और दिन के अंत तक 30% रह जाएगी। अगर टीम इंडिया को सुबह बल्लेबाज़ी करनी पड़ी, तो पहले दिन जैसी मुश्किलें फिर से आ सकती हैं।

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत की अब तक हार

भारत के लिए मानसिक चुनौती ये भी है कि उसने ओल्ड ट्रैफर्ड में आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में मौसम की मार और इंग्लैंड की मजबूत स्थिति मिलकर मैच का रुख एकतरफा बना सकती हैं। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम चौथे दिन वापसी कर पाती है या मौसम की चुनौती और इंग्लैंड की पकड़ उसे सीरीज़ गंवाने पर मजबूर कर देती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story