भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट: मैनचेस्टर में 'करो या मरो' का मुकाबला, 89 साल का सूखा होगा खत्म?

india vs england 4th test preview: भारत-इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जाएगा
India vs England 4th test preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है, ऐसे में भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत यहां हारता है तो इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगा। तीसरे टेस्ट में दोनों टीमों ने पहली पारी में बराबरी का स्कोर किया था, लेकिन इंग्लैंड ने 22 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर दो WTC पॉइंट्स की कटौती हुई थी।
अब तक भारत ने मैनचेस्टर में 9 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से चार हारे हैं और पांच ड्रॉ हुए हैं। भारत ने यहां आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। भारत और इंग्लैंड के बीच 1936 में यहां पहला टेस्ट खेला गया था। यानी 89 साल में भारत ने कोई मुकाबला नहीं जीता है। 2014 के बाद पहली बार टीम इंडिया इस मैदान पर टेस्ट खेलने उतरेगी। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर 2000 के बाद से 20 में से 14 टेस्ट जीते हैं। दो मैचों में उन्हें हार मिली है जबकि 4 ड्रॉ रहे।
कैसी होगी ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच? (ind vs eng old trafford pitch)
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद देती है। हालांकि अब यह पहले से थोड़ी धीमी हो चुकी है। शुरुआती तीन दिनों तक बल्लेबाजों को अच्छा बाउंस मिलेगा, लेकिन ओवरकास्ट कंडीशन में सीम मूवमेंट भी देखने को मिलेगा। जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स की भूमिका बढ़ेगी। यहां पांचों दिन बारिश की संभावना है। विकेट पर घास है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट से मदद मिल सकती है।
भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (ind vs eng test head to head record)
भारत और इंग्लैंड के बीच 1932 में पहला टेस्ट खेला गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच अबतक 139 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 36 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड 53 में विजयी रहा है। शेष 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की धरती पर, दोनों टीमों ने 70 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 10 जीते और 38 हारे हैं।
अबतक सीरीज के हीरो कौन रहे?
भारत के लिए:
- रवींद्र जडेजा: 6 पारियों में 89, 69*, 72, 61* जैसे स्कोर
- ऋषभ पंत: सीरीज में 15 छक्के, इंग्लैंड में सबसे ज्यादा
- जसप्रीत बुमराह: 4 पारियों में दो पांच विकेट हॉल
- शुभमन गिल: अब तक 607 रन, औसत 100 से अधिक
इंग्लैंड के लिए:
- क्रिस वोक्स: ओल्ड ट्रैफर्ड में 35 विकेट, औसत 17.37
- जो रूट: ओल्ड ट्रैफर्ड में 978 रन, एवरेज 65 से अधिक
- बेन स्टोक्स: 579 रन, औसत 52 से अधिक
- जेमी स्मिथ: सीरीज में 6 पारियों में 415 रन, एवरेज 103.75
भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा
भारत की टीम में कई बदलाव संभव हैं। ऋषभ पंत फिटनेस के कारण सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे। चोटिल आकाश दीप की जगह अनकैप्ड पेसर अंशुल कम्बोज डेब्यू कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड ने पहले ही घोषित कर दी प्लेइंग-11
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। लियाम डॉसन को चोटिल शोएब बशीर की जगह टीम में शामिल किया गया है। वो 8 साल बाद टेस्ट खेलते नजर आएंगे।
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
