मैनचेस्टर टेस्ट, चौथा दिन: गिल-राहुल की साझेदारी से भारत की वापसी, इंग्लैंड ने खड़ा किया 669 रन का विशाल स्कोर

India Vs England Live Cricket Scorecard Today Day 4 Match Hindi
X

India Vs England Live Cricket Scorecard Today Day 4 Match Hindi

IND vs ENG 4th Test Day 4: ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर भारत पर दबाव डाला। गिल-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी ने पारी संभाली, भारत अब भी 137 रन पीछे।

मैनचेस्टर test day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गेंदबाजों को इंग्लैंड की टीम को आउट करने में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। नतीजन, इंग्लैंड 669 रनों के विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। 311 रनों की बढ़त के साथ भारतीय टीम की मुश्किलें खड़ी कर दी।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 174 रन बना लिए, लेकिन वह अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। स्टंप्स के समय गिल 78* (167 गेंद, 8 चौके) और राहुल 87* (210 गेंद, 2 चौके) रन बनाकर नाबाद थे।

सुदर्शन - जायसवाल जीरो पर आउट

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को लगातार गेंदों पर आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए। दोनों बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे भारत का स्कोर 0/2 हो गया। यह 1983 के बाद पहला मौका है जब भारत ने टेस्ट पारी में बिना रन बनाए दो विकेट गंवाए।

गिल-राहुल ने संभाली पारी

शुरुआती झटकों के बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने धैर्य और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारत की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसने भारत को पारी की हार से बचाने की उम्मीद जगाई।

गिल का आठवां टेस्ट अर्धशतक, राहुल का संयम

शुभमन गिल ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 77 गेंदों पर अपना आठवां टेस्ट अर्धशतक और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी में नियंत्रण और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। 25वें ओवर में लियाम डॉसन ने गिल का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया, जिसका गिल ने पूरा फायदा उठाया।

दूसरी ओर, केएल राहुल ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और 141 गेंदों पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। 40वें ओवर में दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी की, जो भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।

इंग्लैंड का विशाल स्कोर और स्टोक्स-रूट की पारियां

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर ओल्ड ट्रैफर्ड में नया रिकॉर्ड कायम किया। कप्तान बेन स्टोक्स (141) और जो रूट (150) ने शतकीय पारियां खेलीं, जबकि बेन डकेट (94), जैक क्रॉली (84) और ओली पोप (71) ने भी अहम योगदान दिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।

पांचवें दिन की चुनौती

चौथे दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड एक भी विकेट नहीं ले पाया, जिससे भारत ने 126 रन जोड़े। फिर भी, 137 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है। पांचवें दिन भारत को हार से बचने के लिए पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए। यदि भारत इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल होता है, तो यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी।

रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां

  • शुभमन गिल ने इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली को पीछे छोड़ा और अब केवल सुनील गावस्कर से पीछे हैं।
  • केएल राहुल ने इस सीरीज में 500 रन पूरे किए, जिसके साथ वह इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए।
  • इंग्लैंड का 669 रन का स्कोर ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है, जिसने 1964 में ऑस्ट्रेलिया के 656/8d के रिकॉर्ड को तोड़ा।

Live Updates

  • 26 July 2025 11:18 PM

    IND vs ENG Test LIVE: भारत का स्कोर 170 पार

    भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। राहुल 210 गेंद में 87 रन और गिल 167 गेंद में 78 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 63 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन है। टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 137 रन दूर है।

  • 26 July 2025 9:52 PM

    IND vs ENG Test LIVE: राहुल-गिल ने संभाली पारी

    जायसवाल और सुदर्शन के आउट के बाद केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पार कर गया है।

  • 26 July 2025 5:47 PM

    IND vs ENG Test LIVE: भारत अभी भी इंग्लैंड से 310 रन पीछे

    इंग्लैंड ने भारत के 358 रन के जवाब में पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रन की लीड हासिल की है। 

  • 26 July 2025 5:46 PM

    IND vs ENG Test LIVE: क्रिस वोक्स ने लगातार दो गेंद पर 2 विकेट लिए

    दूसरी पारी में लंच तक भारत का स्कोर 1/2। शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर। 

  • 26 July 2025 5:45 PM

    IND vs ENG Test LIVE: भारत की दूसरी पारी में शर्मनाक शुरुआत

    भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शून्य पर दो विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल के बाद साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 

  • 26 July 2025 5:10 PM

    IND vs ENG Test LIVE: इंग्लैंड पहली पारी में 669 रन पर ऑल आउट

    इंग्लैंड पहली पारी में 669 रन पर ऑलआउट हो गया है। ब्रायडन कार्स आखिरी आउट होने वाले बैटर रहे। उनका विकेट जडेजा को मिला। इंग्लैंड ने भारत पर 311 रन की लीड ली है। 

  • 26 July 2025 5:03 PM

    IND vs ENG Test LIVE: जसप्रीत बुमराह ने पहली बार 100 रन दिए

    बुमराह ने अपने टेस्ट के करियर में पहली बार एक पारी में 100 रन दिए हैं। 

  • 26 July 2025 5:02 PM

    IND vs ENG Test LIVE: इंग्लैंड ने भारत पर 300 प्लस रन की लीड ली

    इंग्लैंड ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 300 प्लस रन की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड का स्कोर 650 रन के पार हो चुका है। 

  • 26 July 2025 5:01 PM

    IND vs ENG Test LIVE: इंग्लैंड का 9वां विकेट

    मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड का 9वां विकेट गिर गया है। कप्तान बेन स्टोक्स 141 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें जडेजा ने आउट किया। 

  • 26 July 2025 3:16 PM

    IND vs ENG Test LIVE: बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन तीसरे दिन नाबाद लौटे थे

    मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन बेन स्टोक्स 77 और लियाम डॉसन 21 रन पर नाबाद लौटे थे। इंग्लैंड कल के 544/7 के स्कोर से आगे खेलेगा। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story