Ind vs Eng 4th Test: Manchester Test: चौथे दिन का खेल खत्म, रूट का 38वां शतक; इंग्लैंड की भारत पर 186 रन की बढ़त

India vs england 4th test day 3 live score updates
X

India vs england 4th test day 3 live score updates: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा। 

india vs england 4th test day 3 live score updates: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन का खेल जारी है।

india vs england 4th test day 3 इंडिया vs इंग्लैंड मैच लाइव स्कोरकार्ड ऑनलाइन): मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत पर 186 रनों की बढ़त बना ली। जो रूट ने शानदार 150 रनों की पारी खेली, जिसमें उनका 38वां टेस्ट शतक शामिल था, और वे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। बेन स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) नाबाद रहे। इंग्लैंड ने दिन का अंत 544/7 पर किया। भारत को आखिरी सत्र में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन विकेट मिले, लेकिन इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है।

Live Updates

  • 25 July 2025 10:14 PM

    इंग्लैंड को 515 रन पर छठवां विकेट गिरा है। जसप्रीत बुमराह को पहली सफलता मिली। उन्होंने जेमी स्मिथ को 9 रन पर चलता किया। 

  • 25 July 2025 8:28 PM

    जो रूट ने रचा इतिहास, बने टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    मैनचेस्टर, 26 जुलाई 2025: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन इतिहास रच दिया।

    उन्होंने 13,379वां रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,378 रन) को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर (15,921 रन) हैं।34 वर्षीय रूट ने 187वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि पोंटिंग ने 168 टेस्ट खेले थे।


  • 25 July 2025 7:40 PM

    जो रूट ने ठोका 38वां शतक

    जो रूट ने इंग्लैंड में अपने 23वें टेस्ट शतक के साथ क्रिकेट इतिहास में एक और उपलब्धि हासिल की है, जिससे वे रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महेला जयवर्धने के साथ घरेलू टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में रूट 38 शतकों के साथ सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) के साथ शीर्ष स्थानों पर हैं, जबकि राहुल द्रविड़ और स्टीवन स्मिथ 36 शतकों के साथ थोड़ा पीछे हैं। रूट का यह शानदार प्रदर्शन उनकी निरंतरता और घरेलू मैदानों पर दबदबे को दर्शाता है, जिसने उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

  • 25 July 2025 6:52 PM

    IND vs ENG Test LIVE: इंग्लैंड ने ली भारत पर बढ़त

    इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी में 358 रन के स्कोर को पार कर लिया है। जो रूट अर्धशतक जमा चुके हैं और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।  


  • 25 July 2025 6:51 PM

    IND vs ENG Test LIVE: ओली पोप शतक से चूके

    ओली पोप 128 गेंद में 71 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट सुंदर ने लिया। 

  • 25 July 2025 6:50 PM

    IND vs ENG Test LIVE: सुंदर ने दिन को दोनों सफलताएं दिलाईं

    वॉशिंगटन सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे दिन के खेल में अबतक गिरे दोनों विकेट लिए। उन्होंने हैरी ब्रूक और ओली पोप को आउट किया। 

  • 25 July 2025 2:59 PM

    IND vs ENG Test Live: मैनचेस्टर टेस्ट का आज तीसरा दिन

    भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट का शुक्रवार को तीसरा दिन है। इंग्लैंड कल के 225/2 के स्कोर से आगे खेलेगा। 


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story