ind vs eng test: कप्तान और उपकप्तान दोनों चोटिल, स्टोक्स-पंत आगे टेस्ट खेलेंगे? जानें फिटनेस अपडेट

Pant Stokes Injury update: ऋषभ पंत और बेन स्टोक्स की चोट पर अपडेट।
ben stokes Rishabh pant injury update: भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के लिए लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन बुरी खबर लेकर आया। फील्डिंग के दौरान भारतीय कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए तो वहीं बल्लेबाजी के दौरान बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई। अब सवाल ये है कि फिलहाल दोनों की चोट की क्या स्थिति है और क्या दोनों लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को मैदान में नजर आएंगे।
स्टोक्स बल्लेबाजी करते समय कमर की चोट से जूझते दिखे, जिसके कारण उन्हें मैदान पर ही इलाज की जरूरत पड़ी और पूर्व कप्तान जो रूट के साथ साझेदारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ने में भी उन्हें परेशानी हुई।
स्टोक्स की वापसी की उम्मीद: पोप
इंग्लैंड की टीम अपने कप्तान की हालत को लेकर पॉजिटिव है, और उनके साथी ओली पोप ने स्टोक्स के ठीक होने की उम्मीद जताई है। पोप ने पहले दिन के खेल के बाद कप्तान की चोट पर कहा, 'उम्मीद है कि वह कुछ जादुई कर पाएँगे और मज़बूत वापसी करेंगे। मैंने उन्हें तब से नहीं देखा है, इसलिए उम्मीद है कि कुछ ज़्यादा गंभीर नहीं होगा। लेकिन ज़ाहिर है कि अगले चार दिनों में हमें एक बड़ा टेस्ट मैच खेलना है और दो बड़े मैच (ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल में) भी होने वाले हैं, इसलिए उन्हें संभालने की कोशिश करना ज़रूरी है।'
पंत की उंगली में चोट लग गई थी
भारतीय टीम को उस समय झटका लगा जब विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई। यह घटना तब हुई जब वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की एक बेतरतीब गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे जो लेग साइड की तरफ जा रही थी।
पंत की जगह जुरेल ने विकेटकीपिंग की
शुरुआत में चोट मामूली लगने के बावजूद, पंत को इलाज के बाद मैदान छोड़ना पड़ा। ध्रुव जुरेल ने दिन के बाकी समय विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत की चोट को लेकर अपडेट दिया कि टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई है। वह फिलहाल इलाज करा रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ऋषभ की गैरहाजिरी में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे।
पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पंत की चोट के बारे में सवाल पूछा गया तो भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ज़्यादा जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा,'सच कहूँ तो मैं अभी मैदान से बाहर आया हूँ और मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन कल सुबह वापस जाने से पहले हम और जानकारी लेंगे।'
दोनों खिलाड़ियों की चोटों का असर बाकी बचे टेस्ट मैच पर पड़ सकता है, जो सीरीज़ का अहम मुकाबला है। दोनों टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों की स्थिति के आगे के आकलन का इंतज़ार कर रही। पहले दिन इंग्लैंड ने स्टम्प्स पर 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से रेड्डी ने 2 विकेट लिए थे।
