ind vs eng preview: भारत या इंग्लैंड? कौन बनेगा लॉर्ड्स का लॉर्ड, क्या गिल की कप्तानी में 'लक' रहेगा बरकरार

india vs england lords test preview: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
india vs england 3rd test preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट गुरुवार से क्रिकेट का मक्का यानी लॉर्ड्स में शुरू होगा। शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सीरीज का आगाज हार से किया था लेकिन एजबेस्टन में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज बराबर कर दी। गिल का बतौर कप्तान खाता भी खुल गया और 58 साल का इतिहास बदल गया।
अब मुकाबला लॉर्ड्स में है। ये टीम इंडिया के लिए लकी ग्राउंड रहा है। भारत ने लॉर्ड्स में पिछले पांच में से 2 टेस्ट जीते हैं जबकि 2 में हार मिली है। एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। दोनों देशों के बीच पिछला टेस्ट 2021 में लॉर्ड्स में खेला गया था, तब भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया था। वहीं, इससे पहले, 2014 में भी लॉर्ड्स ने भारत ने जीत हासिल की थी। इस लिहाज से लॉर्ड्स भारत के लिए लकी रहा है। अब देखना होगा कि गिल की अगुआई में ये रिकॉर्ड बरकरार रहता है या नहीं।
2021 में बुमराह ने लॉर्ड्स में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था। इस बार भी उनसे वैसी ही उम्मीदें होंगी। माना जा रहा है कि बुमराह प्रसिद्ध कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में लौटेंगे। अब भारत के पास आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और बुमराह जैसा घातक तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण है, जिसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी।
दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम असंतुलित और दबाव में दिख रही। कप्तान बेन स्टोक्स भले ही गेंद से लय में आ चुके हों, लेकिन बल्ले से उन्हें अब तक बड़ी पारी का इंतज़ार है। इंग्लैंड के लिए जो रूट, हैरी ब्रुक और विकेटकीपर जैमी स्मिथ अहम रहेंगे। ब्रूक इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज़ बन चुके हैं।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए जोफ्रा आर्चर को भी टीम में शामिल किया है, जो करीब चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे। डैरेन गफ जैसे पूर्व दिग्गज भी मानते हैं कि भारत के पास इस समय तीन ऐसे तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो किसी भी हालात में विकेट निकाल सकते हैं, जोकि इंग्लैंड के लिए चिंता का कारण हो सकता है।
गिल-पंत दोनों फॉर्म में हैं
भारत के बल्लेबाज़ भी शानदार फॉर्म में हैं। शुभमन गिल ने सीरीज़ में अब तक 585 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी उपयोगी योगदान दे रहे हैं। ये दोनों भी शतक ठोक चुके हैं। करुण नायर को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज़ लय में हैं।
भारतीय प्लेइंग-11 में होगा बदलाव
टीम संयोजन की बात करें तो भारत के तीन ऑलराउंडर्स- जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी – को फिर से मौका मिलने की उम्मीद है। इंग्लैंड को जहां ट्रैक में सीम मूवमेंट मिलने की उम्मीद है, वहीं भारत के पास भी इस कंडीशन का फायदा उठाने वाले गेंदबाज हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में टिकटें पूरी तरह बिक चुकी हैं, और दर्शकों का जबरदस्त समर्थन दोनों टीमों को और प्रेरित करेगा।
