ind vs eng 3rd test pitch: लॉर्ड्स से आई डराने वाली तस्वीर, पिच की पहली तस्वीर देखकर बल्लेबाजों के पैर कांप जाएंगे!

india vs england lords test pitch: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए तैयार पिच की पहली तस्वीर आई सामने।
ind vs eng 3rd test pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई। एजबेस्टन में भारत ने 336 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली और अब तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं और पिच को लेकर चर्चाएं तेज हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई लॉर्ड्स पिच की पहली झलक में देखा गया कि पिच पर अच्छी-खासी घास है और उसपर काफी पानी दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने MCC के हेड ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमॉट से तेज और बाउंसी पिच की मांग की है।
48 hours to go.
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) July 8, 2025
🏴🇮🇳 pic.twitter.com/EPKuuzc3Zg
आर्चर और एटकिंसन की हो सकती वापसी
एजबेस्टन में करारी हार के बाद इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन की वापसी के साथ भारत को झटका देने की तैयारी में है। आर्चर फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट में वापसी कर सकते हैं जबकि एटकिंसन भी हैमस्ट्रिंग चोट से उबर कर टीम में वापसी को तैयार हैं।
कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने कहा, 'हम एक ऐसी पिच चाहते हैं जिसमें गति, उछाल और थोड़ा साइडवेज मूवमेंट हो। अगर ऐसा हुआ तो यह मैच ब्लॉकबस्टर होगा।'
The first look of the Lord’s pitch for the 3rd test between India and England.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) July 8, 2025
- The wicket with a bit more pace and a bit more bounce is getting ready to tease Indian batting. Bazball is coming with formula B.#INDvsENG pic.twitter.com/DksNMRMKMx
बुमराह की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को एक और बड़ी मजबूती मिलेगी, वो है जसप्रीत बुमराह की वापसी। एजबेस्टन में उनके न होने के बावजूद भारत ने जीत हासिल की थी लेकिन अब उनकी वापसी से गेंदबाजी अटैक और घातक हो जाएगा। भारत ने 2021 में भी लॉर्ड्स में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था। इस बार भी उम्मीदें ऊंची हैं, खासकर जब तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है।
JASPRIT BUMRAH AT THE LORD'S. 📷 PITCH FOR LORD’s TEST!#INDvsENGTest pic.twitter.com/atPFsoJxvL
— Cricable (@cricable1) July 8, 2025
WTC Final लॉर्ड्स में ही खेला गया था
पहले दो टेस्ट में बल्लेबाज़ों को ज्यादा मदद मिली, लेकिन अब जब पिच पर घास और उछाल की बात हो रही है, तो दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़ निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है, और लॉर्ड्स टेस्ट असली टर्निंग पॉइंट बन सकता है। वैसे, भी यहां पिछला टेस्ट WTC Final था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी और इस टेस्ट में 31 विकेट तेज गेंदबाजों ने हासिल किए थे और किसी भी पारी में 300 रन का आंकड़ा नहीं पार हुआ था।
