India's Playing 11 2nd test: 2 स्पिनर खेलेंगे पर कुलदीप यादव नहीं! 2 मैच विनर के बिना कैसे एजबेस्टन में पार होगी नैया?

indias playing xi for 2nd england test
X

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा?

India's Playing 11 2nd test: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेल जाएगा। इस टेस्ट में टीम इंडिया किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी, इस पर सबकी निगाहें हैं। ये संकेत मिल रहे हैं कि गौतम गंभीर एजबेस्टन के विकेट को देखते हुए 2 स्पिनर खिला सकते हैं लेकिन पेच ये है कि कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलेगा।

India's Playing 11 2nd test: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई (बुधवार) से पांच टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा। ये भारत के लिए अभेद्य किला है। बीते 58 साल से भारत यहां कोई टेस्ट नहीं जीता है। भारत ने पिछली बार 1986 में यहां टेस्ट ड्रॉ कराया था। बड़े-बड़े कप्तान इंग्लैंड के इस किले में सेंध नहीं लगा पाएं हैं। अब गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी ने यहां इंग्लैंड को हराने का मेगा प्लान तैयार किया है।

हालांकि, प्रैक्टिस सेशन से जो संकेत मिल रहे हैं, उसे देखते हुए तो ये प्लान दोधारी तलवार साबित हो सकता। चला तो 58 साल का इतिहास बदल सकता और नहीं तो एजबेस्टन में इंग्लैंड की बादशाहत बरकरार ही रहेगी।

भारतीय टीम के दूसरे टेस्ट में प्लेइंग-11 को लेकर जो संकेत मिल रहे हैं, उसमें एक बात साफ दिख रही कि भले ही कोच गंभीर और कप्तान ये कहें कि टेस्ट में हमारी रणनीति 20 विकेट लेने के इर्द-गिर्द रहेगी। लेकिन, हकीकत में ऐसा होगा, ऐसा मुश्किल दिख रहा। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को देखते हुए उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद कम है। टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डशकाटे ने भी ऐसा ही इशारा किया है।

बीते दिनों जब इन बातों ने जोर पकड़ा कि जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेलेंगे तो उसी दौरान ये बात भी निकली कि भारत कुलदीप यादव के रूप में दूसरे मैच विनर को इस टेस्ट में जरूर उतारेगी। वैसे भी कुलदीप का ट्रैक रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा है और एजबेस्टन के विकेट में घास जरूर है पर वो सूखी है यानी विकेट में स्पिन गेंदबाजों के लिए जरूर कुछ होगा। पर अब ये खबर आ रही है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट कुलदीप को भी बाहर बैठा सकता। ऐसा सिर्फ बल्लेबाजी में गहराई लाने के लिए किया जाएगा।

हां, ये जरूर साफ है कि भारत इस टेस्ट में दो स्पिनर उतार सकता है। एक का नाम तो पक्का है, वो हैं रवींद्र जडेजा। भले ही पहले टेस्ट में वो गेंद और बल्ले से नाकाम साबित हुए। लेकिन, मौजूदा टीम में बैलेंस और बल्लेबाजी में हाथ अच्छा होने के कारण, जडेजा का खेलना पक्का है। दूसरे स्पिनर के रूप में वॉशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। प्रैक्टिस सेशन में ये नजर भी आया। अगर ऐसा होता है तो भारत की 8 नंबर तक बैटिंग मजबूत रहेगी।

इसके बाद तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप आ सकते हैं। ये भी साफ है कि अगर बुमराह नहीं खेलेंगे तो दो तेज गेंदबाज पक्के हैं। इसमें एक सिराज और दूसरे प्रसिद्ध। तीसरे पेसर के लिए आकाशदीप या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका मिलेगा।

कौन सा फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर खेलेगा?

पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने गेंदबाजी भी कम की थी और बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहे थे। दूसरे टेस्ट में प्रैक्टिस सेशन के दौरान शार्दुल ने कम गेंदबाजी की और टीम के अहम बल्लेबाजों के खिलाफ बॉलिंग नहीं की। इससे संकेत मिल रहे कि शार्दुल बाहर होंगे। अगर वो बाहर होते हैं तो फिर नीतीश रेड्डी उनकी जगह आएंगे। असिस्टेंट कोच डशकाटे ने भी ये पक्का कर दिया है कि नीतीश टेस्ट खेलने के बेहद करीब हैं।

ये भी संकेत मिल रहे हैं कि साईं सुदर्शन को ड्रॉप किया जा सकता है और उनके स्थान पर 3 नंबर पर करुण नायर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस सूरत में भारत तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकता। हालांकि, सवाल अब भी यही है कि दो मैच विनर गेंदबाजों के बगैर भारत 20 विकेट निकालेगा कैसे और टेस्ट मैच में जीत कैसे मिलेगी।

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप/ अर्शदीप सिंह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story