एजबेस्टन टेस्ट- 3rd Day: भारत को 180 रन की बढ़त, सिराज-दीप की गेंदबाज़ी से इंग्लैंड 407 रन पर ढेर

ind v eng 2nd test: इंग्लैंड 407 रन पर ढेर, भारत को मिली बढ़त
India vs England 2nd test day 3 live updates: एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई और भारत को 180 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। भारतीय टीम अगर दूसरी पारी में मजबूत स्कोर खड़ा करती है, तो इंग्लैंड पर भारी दबाव बन सकता है। मैच में दो दिन का खेल शेष है।
Live Updates
- 4 July 2025 10:50 PM IST
एजबेस्टन टेस्ट- 3rd Day: भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा। यशस्वी जयसवाल 28 (22) रन पर जोश टोंग का शिकार बने। टीम इंडिया की कुल बढ़त 242 रन हो गई है।
- 4 July 2025 10:41 PM IST
एजबेस्टन टेस्ट- 3rd Day: भारत को 180 रन की बढ़त, सिराज-दीप की गेंदबाज़ी से इंग्लैंड 407 रन पर ढेर
#TeamIndia bowl out England for 407 & secure a 180-run lead! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) July 4, 2025
Mohammed Siraj & Akash Deep share the spoils with the ball 👏 👏
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/cocyF2WLIQ - 4 July 2025 8:13 PM IST
ब्रूक-स्मिथ के शतकों से इंग्लैंड की जोरदार वापसी
इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में शुरुआती झटकों के बाद हैरी ब्रूक (140*) और जेमी स्मिथ (157*) के शतकों और 271 रन की साझेदारी के दम पर तीसरे दिन के दूसरे सेशन तक 5 विकेट पर 355 रन बनाए। 84/5 की स्थिति से दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की रणनीति को नाकाम करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और कोई विकेट नहीं गंवाया। सिराज ने जो रूट और बेन स्टोक्स को आउट किया, लेकिन ब्रूक-स्मिथ ने इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया। भारतीय गेंदबाज सिराज, आकाश दीप, कृष्णा और जडेजा प्रभावहीन रहे। नितीश रेड्डी का कम इस्तेमाल कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठा रहा है। भारत ने पहली पारी में गिल के 269 रन की मदद से 587 रन बनाए थे।
- 4 July 2025 4:15 PM IST
IND vs ENG Test Live: इंग्लैंड का स्कोर- 123/5
हैरी ब्रूक-47*, जैमी स्मिथ- 23*
- 4 July 2025 4:14 PM IST
IND vs ENG Test Live: ब्रूक-स्मिथ की जोड़ी जमी
दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 35 रन से अधिक की साझेदारी
- 4 July 2025 3:50 PM IST
IND vs ENG Test Live: इंग्लैंड के कप्तान खाता नहीं खोल पाया
बेन स्टोक्स को पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। स्टोक्स शून्य पर आउट हुए।
- 4 July 2025 3:44 PM IST
IND vs ENG Test Live Day 3: भारत-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी
इंग्लैंड को दिन के दूसरे ओवर में ही लगे दो झटके। सिराज ने स्टोक्स और रुट को लगातार गेंदों पर किया आउट