ind vs eng pitch report: हेडिंग्ले टेस्ट 3 दिन में न खत्म हो जाए? क्यूरेटर ने दी डराने वाली पिच रिपोर्ट!

india vs england 1st test pitch report
ind vs eng 1st test pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। टेस्ट से पहले पिच की सबसे ज्यादा चर्चा होती है। वैसे भी इंग्लैंड में टेस्ट खेलना किसी भी टीम के लिए चुनौती से कम नहीं रहता और भारतीय टीम तो इस बार विराट कोहली-रोहित शर्मा के बिना आई है। ऐसे में पिच और भी अहम हो जाती है। वैसे पिच को लेकर कई तरह के कयास लग रहे। घास देखकर ऐसा लग रहा कि तीन दिन में ही टेस्ट खत्म हो जाएगा। हालांकि, क्यूरेटर का कहना है कि विकेट को ऐसा तैयार किया गय़ा है कि मैच पूरे 5 दिन चले।
मैच से चार दिन पहले तक पिच पर काम कर रहे लीड्स के चीफ क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन का कहना है कि वह पक्का करना चाहते हैं कि यह पिच पांच दिनों तक टिके और मैच तीन दिन में खत्म न हो।
पिच में नमी बनाए रखने की कोशिश: क्यूरेटर
रॉबिन्सन ने कहा, 'लीड्स में इस बार गर्मी ज्यादा है और बारिश कम हुई है, इसलिए पिच को ज्यादा गहराई तक पानी दिया जा रहा ताकि विकेट जल्दी न टूटे। हमें पिच में थोड़ी नमी छोड़नी पड़ेगी क्योंकि तापमान यहां 27-28 डिग्री तक जा सकता है, जो इंग्लैंड के लिहाज से काफी गर्म है।'
उन्होंने ये भी जोड़ा, 'अगर पहले पारी में कोई टीम 300 रन बना लेती है तो ये बढ़िया शुरुआत होगी। उसके बाद की दोनों पारियों में शायद और ज्यादा रन बनें। उम्मीद है यह पिच बल्ले और गेंद दोनों के लिए फायदेमंद रहेगी।' चीफ क्यूरेटर ने आगे कहा कि हेडिंग्ले की पिच में सीम और उछाल के इतिहास के बावजूद उन्हें उम्मीद है कि मैच में गेंद और बल्ले के बीच बराबर की जंग देखने को मिलेगी।
भारतीय फैंस से भरा रहेगा हेडिंग्ले
रॉबिन्सन को उम्मीद है कि भारतीय फैंस की मौजूदगी से हेडिंग्ले का माहौल जबरदस्त होगा। उन्होंने कहा कि यहां हमेशा अच्छा माहौल रहता है लेकिन जब भारतीय टीम होती है, तो बात ही अलग होती है। अगर दोनों टीमें आक्रामक खेल दिखाती हैं तो मुकाबला देखने लायक होगा।
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने सीरीज के पहले टेस्ट के लिए अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। भारत की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे और ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। वहीं इंग्लैंड की टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स कर रहे और जो रूट, ओली पोप और क्रिस वोक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में हैं।
भारत का टेस्ट स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।