ind vs eng weather forecast: भारत vs इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन होगी बारिश? टीम इंडिया के लिए मंडरा रहा बड़ा खतरा!

ind vs eng leeds weather forecast
ind vs eng leeds weather forecast: शुभमन गिल शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट कप्तानी की शुरुआत करने जा रहे हैं, लेकिन लीड्स का मौसम उनकी अग्निपरीक्षा में बड़ी भूमिका निभा सकता। हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट के लिए बारिश और बादलों की भविष्यवाणी ने दोनों टीमों की रणनीति को उलझा दिया है।
AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। बारिश की केवल 5 फीसदी संभावना है। वहीं, बीबीसी वेदर के मुताबिक, लीड्स टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना 4 फीसदी ही है। यानी पहले दिन तो खेल में बारिश के कारण खलल पड़ता नहीं दिख रहा। लेकिन, आसमान में बादल जरूर छाए रहेंगे। ऐसे में अगर ओवरकास्ट कंडीशन बनी रहती है और तापमान थोड़ा कम रहता है तो फिर तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल सकती है। वैसे भी हेडिंग्ले का विकेट पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद करता है। गेंद सीम और स्विंग दोनों होती है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है और ये भारत के लिए किसी खतरे से कम नहीं है।

लीड्स टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन दोपहर बाद बारिश हो सकती है, और चौथे दिन शाम को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। पांचवें दिन फिर से मौसम खुला रह सकता। लगातार बादल छाए रहने और हवा में नमी के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शायद अर्शदीप सिंह जैसे विकल्प मौजूद हैं।
स्पिनर की भूमिका सीमित दिख रही है लेकिन अगर भारत एक ही स्पिनर खिलाता है, तो चयन जडेजा, कुलदीप या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक पर होगा। जडेजा का अनुभव और बैटिंग गहराई उन्हें बढ़त दिला सकता है।
गिल समेत कई खिलाड़ियों को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव पहले से है, जो इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। शुभमन गिल, 2022 में ग्लेमोर्गन के लिए खेले थे, 4 पारियों में 244 रन (औसत 61), जिसमें एक शानदार 119 रन की पारी भी शामिल थी। करुण नायर ने नॉर्थैम्पटनशर के लिए 14 पारियों में 736 रन बनाए (औसत 56.61), जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
साई सुदर्शन, जो सरे के लिए खेले थे, उन्होंने दो सीजनों में 281 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने केंट के लिए खेलते हुए 13 विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर ने लैंकशर के लिए 8 विकेट लिए, जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं।
गिल के लिए यह सिर्फ एक टीम को लीड करने का मौका नहीं है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में एक नई शुरुआत और खुद को साबित करने का समय भी है। और उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड नहीं, बल्कि इंग्लैंड का यह बदलता-बदलता मौसम हो सकता है।
