ind vs eng: भारत के लिए टॉस हारना बना वरदान? दूसरे दिन मिलेगी गुड न्यूज, इंग्लैंड के लिए आसमानी आफत तैयार!

india vs england 1st test day 2 weather report
X

india vs england 1st test day 2 weather report

ind vs eng weather forecast: हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन से मौसम में बदलाव की संभावना है। बारिश के साथ ही बादल छाए रह सकते हैं। ऐसे में गेंद सीम और स्विंग हो सकती है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के साथ-साथ भारतीय बॉलर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।

ind vs eng weather forecast: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन भारत ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 359/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे। लेकिन अब कहानी में ट्विस्ट आने वाला है। पहले दिन धूप खिली रही थी और इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बावजूद गेंदबाजी चुनी। भारतीय बल्लेबाजों ने कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया और बल्लेबाजी के लिए मददगार विकेट पर पहले दिन 350 प्लस रन ठोक डाले। लेकिन दूसरे दिन मौसम बदलने की उम्मीद है।

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, दूसरे दिन लीड्स में आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश और हवा में नमी रह सकती है। यानी सारी कंडीशन तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद है। ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज- क्रिस वोक्स, ब्रायडन क्रास और जोश टंग, जो पहले दिन बेअसर रहे थे, अब दूसरे दिन वापसी कर सकते हैं।

अगर भारतीय बल्लेबाजों ने थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी की और 400 प्लस से अधिक रन बना लिए तो फिर इंग्लैंड के लिए ये ओवरकास्ट कंडीशन परेशानी खड़ी कर सकती है। वैसे भी रविवार को भी लीड्स में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज भी ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली।

क्या भारत के लिए टॉस हारना वरदान बना?

भारत को टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी लेकिन अगर अगले कुछ दिन बारिश और बादलों से प्रभावित रहे, तो यह टॉस हारना टीम इंडिया के लिए फायदे का सौदा बन सकता है। ऐसे में भारत बड़ा स्कोर खड़ा करके इंग्लैंड पर दबाव बना सकता है।

बड़े स्कोर की सोच है: यशस्वी

शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन के खेल के बाद कहा, 'हम ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं और एक बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं।' लेकिन अब, जब मौसम पलटी मारने वाला है, तो अगले दिन की बल्लेबाज़ी आसान नहीं होगी।

गिल और पंत की असली परीक्षा

दूसरे दिन भारत की उम्मीदें शुभमन गिल और ऋषभ पंत पर टिकी होंगी। गिल ने पहले दिन संयम से बल्लेबाजी की और कमजोर गेंदों पर रन भी बटोरे। वहीं, पंत ने अपने अंदाज में आक्रामकता और धैर्य का संतुलन बनाया। हालांकि उन्होंने कई बार लाप शॉट्स और आगे बढ़कर हिट करने की कोशिश की, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने सिर झुकाकर इंग्लिश गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया।

अब, जब इंग्लैंड का प्रमुख गेंदबाज़ क्रिस वोक्स नई गेंद के साथ आक्रमण करेगा और गेंद हवा में मूव करेगी, तो गिल और पंत को ज्यादा सतर्क रहना होगा। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की सबसे बड़ी चुनौती होती है-तेज़ी से बदलते हालातों के साथ ढलना। दूसरा दिन तय करेगा कि भारत के बल्लेबाज़ सिर्फ सूरज में चमकते हैं या बादलों में भी टिकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story