ind vs eng leeds test: न रोहित... न विराट, नहीं अश्विन जैसा मैच विनर, क्या इंग्लैंड में 'शुभ' होगी टीम इंडिया की शुरुआत?

india vs england test preview
X

india vs england test preview: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से लीड्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा। 

ind vs eng leeds test: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड पहुंची है। शुभमन गिल की अगुआई में शुक्रवार से लीड्स में पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज होगा। क्या नए कप्तान और कोच टीम इंडिया को शुभ शुरुआत दिला पाएंगे।

ind vs eng leeds test: न रोहित शर्मा और न ही विराट कोहली। इन दो पूर्व कप्तानों के बिना टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड पहुंची है। शुक्रवार से लीड्स में पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज से दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (wtc) साइकिल की भी शुरुआत होगी। भारत पहले दोनों WTC का फाइनल खेला था लेकिन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घर और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के कारण टीम इंडिया लगातार तीसरा फाइनल खेलने से चूक गई थी। अब भारत की नजर नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में नई शुरुआत पर है और लक्ष्य फिर से फाइनल में पहुंचने पर है।

टीम इंडिया के लिए ये न सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल का आगाज है, बल्कि टेस्ट में भी नए युग की शुरुआत है। विराट, रोहित और अश्विन की तिकड़ी के संन्यास के बाद ये भारत की पहली पूरी टेस्ट सीरीज है। इस बार मोहम्मद शमी भी नहीं हैं। ऐसे में पूरी तरह युवा टीम इस बार इंग्लैंड पहुंची है। खासतौर पर बल्लेबाजी तो पूरी तरह नई है।

राहुल-यशस्वी ओपनिंग करेंगे

ओपनिंग जोड़ी भी नई होगी। बतौर ओपनर करियर की शुरुआत कर तीसरे नंबर पर आने वाले शुभमन गिल अब कोहली की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। अब तीन नंबर पर कौन खेलेगा? इसका पेच फंसा हुआ है। मध्य क्रम में 8 साल बाद करुण नायर की वापसी पक्की दिख रही। वहीं, साईं सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता। सुदर्शन नंबर तीन पर खेल सकते हैं जबकि करुण नंबर-6 पर।

सुदर्शन-करुण को मौका मिल सकता

ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। उनके साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने की उम्मीद है। अगर भारत को स्पिनर खिलाना है तो कुलदीप यादव प्रमुख विकल्प होंगे। लेकिन अगर टीम बैलेंस और लंबी बल्लेबाजी चाहती है, तो रवींद्र जडेजा को तरजीह मिल सकती। चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर का चयन भी संभव है, क्योंकि वे बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।

वहीं, इंग्लैंड की बात करें तो पिछली WTC साइकिल बहुत निराशाजनक रहा था और 22 में से 10 टेस्ट हारकर इंग्लिश टीम पांचवें स्थान पर रही थी। 'बैज़बॉल' वाली रणनीति पिछले चक्र में उनके काम नहीं आई थी। भारत में उसे हार का सामना करना पड़ा था। एशेज में भी उन्हें अपने घर में 2-2 के ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने अपनी बैटिंग में अनुभव को तरजीह दी है। जेकेब बेथेल की जगह ओली पोप को मौका देना, इसका सबूत है। हालांकि, जो रूट को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज रंग में नहीं है।

इंग्लैंड की गेंदबाजी भी अनुभवहीन

इंग्लैंड का पेस अटैक भी बहुत अनुभवी नहीं है। जोफ्रा आर्चर चोटिल हैं। मार्क वुड और गस एटकिंसन भी उपलब्ध नहीं है। एंडरसन-ब्रॉड संन्यास ले चुके हैं। खुद पंत भी इसे राहत की बात कर चुके हैं। क्रिस वोक्स से इंग्लैंड की बड़ी उम्मीदें होगी, जिन्होंने भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ़ एक मैच खेला था, लेकिन 7 विकेट लिए थे।

पिच पर बल्लेबाजी आसान होगी

इंग्लैंड में गर्मियों का तापमान इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहा और इसका असर क्रिकेट पिचों पर दिख सकता है। खासकर हेडिंग्ले (लीड्स) की पिच, जो आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद देती है, इस बार स्पिनरों और बल्लेबाजों के लिए भी मुफीद साबित हो सकती। अप्रैल और मई में यहां खेले गए तीन काउंटी मैचों में 2 बार गेंदबाजों ने हावी होकर खेल खत्म किया, लेकिन अब पिच 6 हफ्तों से तेज धूप में तप रही है, जिससे बल्लेबाजों और स्पिनरों को मदद मिल सकती है।

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए सिर्फ एक स्पिनर को शामिल किया है, जिससे साफ है कि वे स्पिन को ज्यादा अहमियत नहीं दे रहे। वहीं भारत की टीम में दो बल्लेबाजी और दो ऑलराउंडर या गेंदबाजों की जगहें अभी तय नहीं हैं।

भारत ने जनवरी के बाद कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। BGT में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट गंवाने पड़े थे। इसके पहले उन्हें घर पर भी न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वहीं इंग्लैंड ने हाल में ही ज़िम्बाब्वे को इकलौते टेस्ट में पारी से हराया था। यानी इंग्लैंड का हालिया फॉर्म अच्छा है।

पिछली बार दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में हुई पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही थी लेकिन, भारत तब भारी पड़ा था। लेकिन, इस बार शुभ शुरुआत होगी या नहीं, ये देखना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story