ind vs eng 1st test: भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा, कहां देख सकेंगे लाइव...जानें मुकाबले से जुड़ी सारी डिटेल

ind vs eng 1st test
ind vs eng 1st test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आगाज़ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज़ में एक नया अध्याय शुरू होगा, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
यह सीरीज़ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की पहली चुनौती भी है। भारत ने इससे पहले दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल (2019-21 और 2021-23) में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहा।
पहला टेस्ट कब और कहां?
- 20 से 24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
- मैच की शुरुआत: दोपहर 3:30 बजे (भारतीय समय)
- टॉस: दोपहर 3:00 बजे
कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट?
- लाइव स्ट्रीमिंग-JioHotstar ऐप और वेबसाइट
- लाइव टेलिकास्ट-Sony Sports Network
ind vs eng 1st Test Leeds Weather Report
टेस्ट के पहले तीन दिन मौसम धूप और साफ रहेगा, तापमान 29 डिग्री तक जा सकता है। आखिरी दो दिन हल्की बारिश की संभावना है और तापमान 23 डिग्री तक गिर सकता है।
ind vs eng 1st test pitch report
हेडिंग्ले की पिच पर पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ता है, स्पिनर्स भी प्रभाव डालते हैं। अगर मौसम में नमी हुई तो तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (ENG vs IND 1st Test Predicted Playing XI)
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, जोश टंग, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर।