Ind vs Eng Leeds Test Day-4: ऋषभ पंत और केएल राहुल के शतक से भारत का दबदबा, इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन की चुनौती

IND vs ENG 1st Test
X

भारत 364 पर ऑल आउट, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 371 रन

ऋषभ पंत के ऐतिहासिक शतक और केएल राहुल की 137 रन की पारी से भारत ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में 371 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन भारी बारिश की संभावना।

india vs england 1st test day 4 live updates: भारत ने हेडिंग्ल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। ऋषभ पंत ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया, जबकि केएल राहुल ने शानदार 137 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए दोनों ने 195 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हालांकि अंतिम सत्र में इंग्लिश गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए तेजी से विकेट झटके। टंग और कार्स ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को दूसरी पारी में 364 रन पर समेट दिया। आखिरी आधे घंटे में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए। अंतिम दिन बारिश के खलल की संभावना के बीच इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 350 रन और चाहिए।

पंत 118 रन बनाकर बशीर का शिकार बने, वहीं राहुल दुर्भाग्यपूर्ण रूप से 150 से पहले आउट हो गए। भारत की पारी के अंत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने ट्रिपल विकेट मेडन के साथ दमदार वापसी की। अब मुकाबला अंतिम दिन के मौसम और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर निर्भर है।

इससे पहले, भारत की पहली पारी में 471 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम तीसरे दिन 465 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रन की लीड मिली थी।

भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट हासिल किए।

Live Updates

  • 23 Jun 2025 1:24 PM

    ind vs eng test live: हेडिंग्ले टेस्ट का आज चौथा दिन

    भारत-इंग्लैंड के बीच हेंडिग्ले में खेले जा रहे टेस्ट का सोमवार को चौथा दिन है। भारत के कल के 90/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगा। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story