Women's World Cup: भारत के पास सेमीफाइनल से पहले तैयारी जांचने का आखिरी मौका, बांग्लादेश से टक्कर

india women vs bangladesh women match
X

भारत और बांग्लादेश के बीच महिला विश्व कप में अहम मुकाबला खेला जाएगा। 

India women vs Bangladesh Women: भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और महिला विश्व कप के नॉकआउट मैच से पहले बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार है। टीम ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच गेंदबाजों वाले फार्मूले से जीत दर्ज की थी।

India women vs Bangladesh Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है लेकिन अब उनका लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं, लय बनाए रखना और संयोजन मजबूत करना है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास चरम पर है। अब जब वे नवी मुंबई में बांग्लादेश से भिड़ेंगी, तो यह मुकाबला तैयारी और प्रयोग, दोनों का सही मौका होगा।

यह वही मैदान है जहां भारत अपना सेमीफाइनल और फाइनल खेलेगा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर भारत ने अपने 5 गेंदबाजों वाले कॉम्बिनेशन के साथ कमाल दिखाया था। जेमिमा रोड्रिग्स की वापसी और उन्हें नंबर 3 पर भेजने का फैसला टीम के लिए फायदेमंद रहा। वहीं, अमनजोत कौर को बाहर रखकर पांच मुख्य गेंदबाजों का प्रयोग अब टीम का नया फॉर्मूला बन गया है।

बल्लेबाजों ने दिखाई ताकत

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरकार रफ्तार पकड़ी। वहीं गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर विपक्षी टीम को उबरने का मौका नहीं दिया। रेणुका सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की और 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके और सबसे खास बात ये रही कि पहले छह ओवर में कोई चौका नहीं। उन्होंने जॉर्जिया प्लिमर और सोफी डिवाइन को आउट कर भारत की जीत की नींव रखी।

बांग्लादेश की उम्मीदें स्पिन जोड़ी

बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला बड़ा मौका है। बड़े विरोधी को हराकर अपनी ताकत दिखाने का। उनकी सबसे बड़ी ताकत है राबेया खान और शॉर्ना अख्तर की स्पिन जोड़ी है। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। राबेया ने चमारी अटापट्टू का बड़ा विकेट झटका जबकि शॉर्ना ने दो विकेट लेकर विपक्षी पारी को रोक दिया। अगर वे इसी लय में रहीं, तो भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है।

ऋचा घोष की चोट पर नजर

विकेटकीपर ऋचा घोष को न्यूज़ीलैंड मैच में हाथ पर चोट लगी थी और उनकी फिटनेस पर संदेह बना हुआ है। हालांकि गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने बताया कि ऋचा ठीक हैं और फिटनेस टीम उनका ध्यान रख रही है। भारत शायद उसी विजयी संयोजन के साथ उतर सकता है जिसमें पांच गेंदबाज थे।

मौसम खेल बिगाड़ सकता

शनिवार शाम से बारिश की संभावना जताई गई है। पिच पर कवर चढ़े हैं, लेकिन आम तौर पर यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती है, हालांकि तेज़ गेंदबाजों को शुरुआती मूवमेंट भी मिल सकता है।

भारत (संभावित): 1 स्मृति मंधाना, 2 प्रतिका रावल, 3 हरलीन देयोल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 जेमिमा रोड्रिग्स, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 दीप्ति शर्मा, 8 स्नेह राणा, 9 रेणुका सिंह, 10 क्रांति गौड़, 11 श्री चरणी।

बांग्लादेश (संभावित): 1 फरगाना हक, 2 रुब्या हैदर, 3 शर्मिन अख्तर, 4 निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), 5 शोभना मोस्तरी, 6 रितु मोनी, 7 शोर्ना अख्तर, 8 नाहिदा अख्तर, 9 राबेया खान, 10 निशिता अख्तर, 11 मारुफा अख्तर।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story