IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में पहली टक्कर, कौन सीरीज में लेगा बढ़त?

India vs australia 4th t20i preview gold coast
X

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में चौथा टी20 खेला जाएगा। 

IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 की सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में 6 नवंबर को खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। जो टीम यहां जीतेगी वो बढ़त हासिल कर लेगी।

IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज का शोर भले ही एशेज के पहले टेस्ट के लिए मेजबान टीम के ऐलान से थोड़ा दब गया हो लेकिन दोनों टीमों के लिए ये सीरीज बेहद अहम है। तीन मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है और चौथा टी20 तय करेगा कि कौन सी टीम गोल्ड कोस्ट में बढ़त हासिल करेगी।

भारत ने होबार्ट मेंजीत दर्ज कर सीरीज़ में वापसी की। भारतीय बल्लेबाज़ी की गहराई एक बार फिर झलकी, तिलक वर्मा को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज़ों की स्ट्राइक रेट 125 से ऊपर रही। वॉशिंगटन सुंदर ने पहली ही पारी में ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और जितेश शर्मा ने आत्मविश्वास से रन जोड़े।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गोल्ड कोस्ट में पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड का 38 गेंदों पर 74 रन का धमाका शानदार रहा। ऊपरी क्रम में उनकी भूमिका लगातार अहम होती जा रही। हालांकि, टीम मिच मार्श और मिच ओवेन के लगातार आउट होने के बाद लय खो बैठी। मार्कस स्टोइनिस का 64 रनों का पारी भी बेकार चली गई।

इस सीरीज़ के आख़िरी दो मैच (गुरुवार और शनिवार) ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप से पहले टी20 फॉर्मेट की अंतिम परीक्षा हैं। इसके बाद सेलेक्टर्स को टी20 विश्व कप के लिए स्क्वॉड तय करना होगा। हालांकि बिग बैश लीग के प्रदर्शन का असर भी दिख सकता है।

ड्वारसुईश और अभिषेक पर होगी नजरें

लेफ्ट आर्म सीमर बेन ड्वारसुईस चोटों के कारण पिछले कुछ मैचों से बाहर थे लेकिन अब उनकी टीम में वापसी हो गई। मिचेल स्टार्क के टी20 से संन्यास और स्पेंसर जॉनसन की चोट को देखते हुए ड्वारसुईस इस भूमिका के प्रमुख दावेदार बन गए।

भारत की तरफ से नज़रें अभिषेक शर्मा पर होंगी। सीरीज़ में 167 की स्ट्राइक रेट से 100+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं। अगर वह अगले मैच में 39 रन बना लेते हैं, तो 1000 टी20 रन पूरे कर लेंगे और विराट कोहली के 27 पारियों के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे। साथ ही, वे गेंदों के हिसाब से दुनिया के सबसे तेज़ खिलाड़ी बन जाएंगे।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, शिवम दूबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: मैट शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिच ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, मैट क्यूनेमन

कैसा होगा पिच का मिजाज?

करेरा ओवल में अब तक सिर्फ दो मेंस टी20 मैच खेले गए हैं, एक तो 10 ओवर का ही रह गया था। बीबीएल आंकड़ों के मुताबिक, यह मैदान बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद है, जहां स्ट्राइक रेट कई मैदानों से बेहतर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story