IND vs AUS 3rd T20I: हर्षित राणा की छुट्टी, अर्शदीप सिंह को मौका; भारतीय टीम में 3 बदलाव

india vs australia 3rd hobart t20i playing xi: अर्शदीप सिंह को तीसरे टी20 में मौका मिला है।
India vs Australia 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। मेलबर्न में जो प्लेइंग-11 के साथ भारत उतरा था, उसमें बदलाव हुआ है। भारतीय प्लेइंग-11 में तीन नए चेहरे आए हैं।
भारत ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर शामिल किया है जबकि कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर और मेलबर्न में बल्लेबाजी की बड़ी समस्या होने के बावजूद हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह को आक्रमण में शामिल किया गया।
A look at #TeamIndia’s Playing XI ahead of the 3️⃣rd T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
Updates ▶️ https://t.co/X5xeZ0LEfC#AUSvIND pic.twitter.com/acjQQyLcAA
ग्लेन मैक्सवेल को होबार्ट में तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किए जाने के बावजूद खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया गया। मेलबर्न में दूसरे टी20 मैच से पहले उन्होंने नेट्स में अभ्यास किया था और ऐसा लग रहा था कि उन्हें अपनी पहले की कलाई की फ्रैक्चर से कोई परेशानी नहीं है। यह समझा जाता है कि बल्लेबाजी कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह अभी तक गेंदबाजी या फील्डिंग को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे टी20 मैच से पहले उन्हें बाहर रखने और 2 और प्रशिक्षण सत्र देने का निर्णय लिया। मेजबान टीम ने मेलबर्न में अपनी विजयी टीम में केवल एक बदलाव किया और सीन एबॉट को जोश हेज़लवुड की जगह शामिल किया, जो शेफ़ील्ड शील्ड में एशेज की तैयारी शुरू करने के लिए टीम से बाहर हुए हैं।
जितेश जनवरी 2024 के बाद अपना पहला टी20 खेलेंगे और मेलबर्न में सैमसन को तीसरे नंबर पर भेजने के बाद उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया।
कैनबरा में पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद शुक्रवार को 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत की उम्मीद पांच मैचों की सीरीज बराबर करने की है। होबार्ट में शाम का मौसम साफ है और दोपहर में तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन पूरे मैच के दौरान मौसम में काफी ठंडक रहेगी।
भारत: 1 शुभमन गिल, 2 अभिषेक शर्मा, 3 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4 तिलक वर्मा, 5 अक्षर पटेल, 6 शिवम दुबे, 7 जितेश शर्मा (विकेट कीपर), 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 अर्शदीप सिंह, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: 1 मिचेल मार्श (कप्तान), 2 ट्रैविस हेड, 3 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 4 टिम डेविड, 5 ग्लेन मैक्सवेल, 6 मिचेल ओवेन/मैथ्यू शॉर्ट, 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 जेवियर बार्टलेट, 9 सीन एबॉट, 10 नाथन एलिस, 11 मैट कुहनेमन।
