IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 बारिश के कारण रद्द, सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हुआ, टीम इंडिया ने 97 रन बनाए

india vs australia 1st t20i cricket match score
X

india vs australia 1st t20i cricket match score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा के बीच खेला जा रहा। 

India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। सिर्फ 9.4 ओवर का ही खेल हो सका।

India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। कैनबरा में बुधवार को बारिश की वजह से दो बार मैच रोकना पड़ा। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

आखिरी बार जब खेल रोका गया था, तब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने टिम डेविड के हाथों कैच कराया।

इससे पहले भारत को 3 वनडे की सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी। भारत ने सिडनी में खेला गया तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रन की पारी खेली थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी20 की अगर बात करें तो मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। 35 रन के स्कोर पर अभिषेक आउट हुए। उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करने को तैयार हैं, और दूसरी पारी में पिच धीमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि वो इस मैच से पहले इस पिच पर ज़्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। भारतीय प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव को जगह मिली थी।

Live Updates

  • 29 Oct 2025 5:28 PM

    IND vs AUS 1st T20I Live Updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 बारिश के कारण रद्द

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया। दो बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। आखिरी बार जब मैच रोका गया तब भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 97/1 था। इसके बाद अंपायर ने खेल रद्द करने का फैसला लिया। 

  • 29 Oct 2025 3:14 PM

    IND vs AUS 1st T20I Live Updates: पावरप्ले में भारत का स्कोर 45/1, अभिषेक आउट

    टॉस हारकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 8 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बनाए हैं। कप्तान सूर्यकुमार और शुभमन गिल नाबाद हैं, जबकि ओपनर अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए।

  • 29 Oct 2025 1:28 PM

    IND vs AUS 1st T20I Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

    भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। 

    ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड। 


  • 29 Oct 2025 1:27 PM

    IND vs AUS 1st T20I Live Updates: ऑस्ट्रेलिया ने कैनबरा टी20 में टॉस जीता

    ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कैनबरा टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story