ind vs aus odi: नए कप्तान गिल का वनडे में लिटमस टेस्ट, रोहित-विराट की वापसी में पर्थ में टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पर्थ में पहला वनडे खेला जाएगा।
india vs australia odi preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज रविवार से पर्थ में शुरू हो रही। यह सीरीज कई मायनों में खास है, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है, तो वहीं शुभमन गिल एक नई जिम्मेदारी के साथ टीम की कमान संभाल रहे। 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए यह ट्रांजिशन फेज की शुरुआत मानी जा रही।
गिल अब टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत का यह पहला विदेशी वनडे दौरा होगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह सीजन अहम है क्योंकि वे एक साथ तीन मोर्चों पर सोच रहे हैं। अगले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी, आने वाली एशेज सीरीज और घरेलू समर में जीत की लय कायम रखना।
गिल की वनडे कप्तान के तौर पर होगी शुरुआत
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मैच देखने के लिए 50 हजार से ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है, जो इस मैदान के इतिहास में केवल दो बार हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया को हालांकि चोटों ने परेशान कर रखा है। कप्तान पैट कमिंस फिलहाल पीठ की परेशानी से जूझ रहेऔर एशेज से पहले उन पर नज़र रखी जा रही है। विकेटकीपर जोश इंग्लिस (काफ इंजरी) पहले दो मैचों से बाहर हैं जबकि कैमरन ग्रीन (साइड सोरनेस) पूरी सीरीज मिस करेंगे। इसके अलावा एडम ज़म्पा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में नहीं खेलेंगे।
विराट-रोहित की वनडे टीम में वापसी
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है लेकिन टीम का टॉप ऑर्डर वही रहेगा, जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। विराट कोहली सात महीने बाद भारत की जर्सी में लौट रहे हैं। उनके करियर को लेकर चर्चाओं के बीच यह दौरा उनके लिए भावनात्मक भी माना जा रहा है क्योंकि संभवतः यह उनका आखिरी ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो सकता है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए नजरें ट्रैविस हेड पर होंगी, जिन्होंने पिछले सीजन में भारत के खिलाफ टेस्ट और फाइनल दोनों में शानदार शतक लगाए थे। हेड और मिचेल मार्श घरेलू सीजन की शुरुआत जोश से करना चाहेंगे।
भारत की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती?
भारत की संभावित प्लेइंग XI में रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैट शॉर्ट, मैट रेंसॉ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिच ओवेन, कूपर कॉनॉली, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कुहनेमन और जोश हेजलवुड होंगे।
पर्थ की पिच पर बल्लेबाजों की परीक्षा होगी
पिच की बात करें तो ऑप्टस स्टेडियम पर अब तक खेले गए तीन वनडे मैचों में रन बनाना आसान नहीं रहा है। पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया की टीम 152 और 140 पर सिमट गई थी। मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे मैच में बारिश का असर पड़ सकता है।
