IND vs AUS 3rd ODI Preview: सिडनी में विराट कोहली का ODI टेस्ट, सम्मान बचाने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs AUS 3rd ODI Preview
X

IND vs AUS 3rd ODI Preview

India v Australia 3rd ODI Preview: भारत 0-2 से पीछे है लेकिन सिडनी में सम्मान बचाने के लिए तैयार है। विराट कोहली की वापसी पर सबकी नजरें होंगी, जबकि रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं। देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और मैच का पूरा प्रीव्यू।

India v Australia 3rd ODI Preview: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब तक बहुत निराशाजनक साबित हुआ है। भारत वनडे सीरीज 0-2 से हार चुका है। अब सबकी नजरें शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर होने वाला तीसरा और अंतिम वनडे मैच पर टिकी हैं। इस मैच ‘डेड रबर’ जरूर कहा जा रहा है, लेकिन कई मायनों में ये वनडे रोमांचक रहेगा।

एक तरह जहां भारतीय टीम के लिए यह सम्मान बचाने की जंग बन गया है। वहीं विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज के लिए फॉर्म में लौटने का भी टेस्ट है।

पर्थ और एडिलेड में खेले गए पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले मैच में मिशेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने भारत को 47 रनों से हराया, जबकि दूसरे मैच में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत दर्ज की।

भारत के लिए यह सीरीज अब तक कठिन रही है। युवा कप्तान शुभमन गिल अपनी पहली कप्तानी में दबाव झेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अब तक बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।

भारत ने आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में वाइटवॉश नहीं झेला है। ऐसे में गिल की टीम के सामने यह मैच इतिहास बचाने का अवसर है।

विराट कोहली पर सबकी नजरें

इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली हैं। सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे इस दिग्गज ने पहले दो मैचों में लगातार दो बार शून्य (डक) पर आउट होकर फैंस को निराश किया। यह उनके ODI करियर में पहली बार हुआ है।

कोहली फिलहाल ODI क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर काबिज होने के लिए उन्हें 54 रन बनाकर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ना होगा। यह कारनामा होगा या नहीं, देखना दिलचस्प रहेगा।

सिडनी उनके करियर में खास जगह रखता है। यही मैदान है, जहां 2025 के टेस्ट मैच में उन्होंने आखिरी बार बैट थामा था। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली अपनी पुरानी लय में लौटेंगे और टीम इंडिया को सम्मानजनक जीत दिलाएंगे। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ट की तरह क्या विराट वनडे को भी अलविदा कह देंगे।

IND vs AUS 3RD ODI: संभावित प्लेइंग XI

भारत सीरीज हार चुका है, इसलिए टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। पिच की प्रकृति को देखते हुए कुलदीप यादव की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। वहीं गेंदबाजी में सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है।

संभावित भारतीय XI: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल (कप्तान)/यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा।

पिच और मौसम

सिडनी की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन स्पिनरों को भी यहां मदद मिलती है। औसत पहली पारी का स्कोर 224 के आसपास रहता है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मैच के दिन आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना सिर्फ 25 प्रतिशत है।

IND vs AUS: हेड टु हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 154 वनडे खेले गए हैं, जिनमें से 86 ऑस्ट्रेलिया ने और 58 भारत ने जीते हैं। सिडनी में भारत का रिकॉर्ड कमजोर रहा है। यहां 19 में सिर्फ दो में जीत मिली है। फिर भी इस बार टीम इंडिया के पास सम्मान और आत्मविश्वास दोनों बचाने का मौका है।

कहां देखें लाइव

मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकेगी। ऑस्ट्रेलिया में दर्शक इसे फॉक्स स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

यह मुकाबला सिर्फ स्कोर का नहीं, बल्कि विराट की वापसी, रोहित की फॉर्म और भारत की गरिमा की परीक्षा है। फैंस को उम्मीद है कि सिडनी में “किंग कोहली” एक बार फिर चमकेंगे और भारत को हार की कगार से निकालेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story