ind vs eng test: टीम इंडिया में गंभीर-गिल युग की शुरुआत, इंग्लैंड में उतरते ही प्रैक्टिस से आगाज, देखें वीडियो

team india practice in england
X

team india practice in england

ind vs eng test: इंग्लैंड में उतरने के बाद ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। बीसीसीआई ने टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोच गौतम गंभीर और टेस्ट के नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में खिलाड़ी अभ्यास करते दिख रहे।

ind vs eng test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की बड़ी सीरीज से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी। बीसीसीआई ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ियों की पहली झलक दिखी। वीडियो में खिलाड़ी जोश में नजर आए और नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में नई शुरुआत करते दिखे।

वीडियो की शुरुआत गिल और ऋषभ पंत के साथ होती है, जो लंदन के मशहूर लॉर्ड्स मैदान में एंट्री करते हैं। साथ में सपोर्ट स्टाफ भी नजर आता है। इसके बाद पूरी टीम एक सर्कल में खड़ी होती है, जहां से साफ पता चलता है कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल की जोड़ी नया अध्याय शुरू कर चुकी है।

टीम ने अभ्यास की शुरुआत फुटबॉल खेलकर की। पंत सबसे एक्टिव नजर आए और फुटबॉल के पीछे दौड़ते नजर आए। तेज गेंदबाज बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने फिटनेस ड्रिल्स कीं। वहीं, कुलदीप यादव, जडेजा और गिल ने रनिंग से खुद को प्रैक्टिस सेशन के लिए तैयार किया।

वीडियो में एक खास पल तब आया जब गंभीर, अर्शदीप को थ्रोइंग तकनीक समझाते नजर आए। यह दिखाता है कि गंभीर हर खिलाड़ी पर करीबी नजर रख रहे। वीडियो में मस्ती भी कम नहीं थी। बुमराह ने गिल की चश्मे वाली स्टाइल पर मजे लिए, वीडियो में उन्हें ये कहते सुना जा सकता है कि रात में बंदे ने चश्मा पहना हुआ है! इसके बाद गिल स्टाइल में चलते हुए दिखते हैं।

टीम के युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन ने भी अपने उत्साह का इजहार किया और कैमरे के सामने बोले, 'बहुत एक्साइटेड हूं टीम इंडिया का हिस्सा बनकर। वेलकम टू यूके!'

ये सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का पहला पड़ाव है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन के टेस्ट से रिटायर होने के बाद टीम इंडिया एक नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के साथ उतर रही है। वहीं, इंडिया A टीम पहले ही इंग्लैंड में मौजूद है और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट खेल रही। इस टीम में शामिल कई खिलाड़ी भविष्य में सीनियर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

India's test squad for england series: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story