India test team Announcement: इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल कप्तान, नया उपकप्तान भी मिला, शमी टीम से आउट

India test team live updates, india tour of england
X

India test team live updates: इंग्लैंड के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होगा। 

India test team announcement Live Updates: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है।

India test team announcement Live Updates: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का मुंबई में ऐलान हो गया। शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन, आईपीएल 2025 में फीके रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी।

भारत को अगले महीने इंग्लैंड से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। ये नए WTC Cycle के तहत भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी।

Live Updates

  • 24 May 2025 1:44 PM IST

    शुभमन गिल को क्यों बनाया कप्तान?

    चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा, 'हमने पिछले एक साल में हर विकल्प पर चर्चा की है, हमने कई बार शुभमन को देखा है। ड्रेसिंग रूम से बहुत सारी प्रतिक्रियाएँ ली हैं। वह बहुत युवा हैं, लेकिन उनमें सुधार हुआ है। हमें उम्मीद है कि वह सही खिलाड़ी है। वह एक शानदार खिलाड़ी है, हमारी शुभकामनाएँ उन्हें। आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते। हमने पिछले एक या दो साल में उसके साथ प्रोगेस देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड दौरा और कप्तानी उनके लिए मुश्किल चुनौती होगी।'

  • 24 May 2025 1:41 PM IST

    इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव। 



  • 24 May 2025 1:39 PM IST

    शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया

    गिल को भारतीय टेस्ट का कप्तान बनाया गया है। वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है। 


  • 24 May 2025 1:26 PM IST

    चीफ सेलेक्टर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया सेलेक्शन मीटिंग में मौजूद रहे।   


  • 24 May 2025 1:22 PM IST

    टीम सेलेक्शन को लेकर बीसीसीआई की मुंबई में बैठक खत्म हो गई है। कुछ देर बाद टीम का ऐलान किया जाएगा। 

  • 24 May 2025 1:21 PM IST

    अब से कुछ देर बाद टीम इंडिया का होगा ऐलान

    भारतीय टेस्ट टीम का अब से कुछ देर बाद ऐलान होगा। शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। 

  • 24 May 2025 12:28 PM IST

    चीफ सेलेक्टर अगरकर सेलेक्शन मीटिंग के लिए बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे

    चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर सेलेक्शन मीटिंग के लिए मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं।  


  • 24 May 2025 12:25 PM IST

    तीन नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा?

    इंग्लैंड दौरे पर तीन नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, ये सवाल है। बीते एक दशक की अगर बात करें तो चेतेश्वर पुजारा का ये स्पॉट पक्का था। लेकिन अब वो टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले कुछ समय से शुभमन गिल 3 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अगर वो इस स्पॉट पर ही बल्लेबाजी करते हैं तो फिर ये बहस खत्म हो जाएगी लेकिन अगर वो विराट कोहली के संन्यास के बाद चार नंबर पर जाते हैं तो फिर तीन नंबर पर बल्लेबाजी का सवाल उठेगा। ऐसे में साईं सुदर्शन क्या इस नंबर पर खेल सकते हैं? क्या करुण नायर को भी यहां मौका दिया जा सकता है। करुण ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। उन्होंने पिछला टेस्ट 8 साल पहले खेला था। 


  • 24 May 2025 12:15 PM IST

    कौन इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करेगा?

    रोहित शर्मा के संन्यास के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ टेस्ट में पारी की शुरुआत कौन करेगा? ये सबसे बड़ा सवाल है। इस रेस में केएल राहुल फिलहाल आगे चल रहे। उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरहाजिरी में ओपनिंग की थी और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उनके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं। वो ऑस्ट्रेलिया में रिजर्व ओपनर थे। उन्हें इंग्लैंड-ए के खिलाफ दो मैच के लिए इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है। अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं और उनके पास 100 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव है। एक विकल्प बी साईं सुदर्शन भी हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। वो काउंटी क्रिकेट भी खेल चुके हैं। 

  • 24 May 2025 12:11 PM IST

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान थोड़ी देर में

    इंग्लैंड के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान अब से कुछ देर बाद होगा। चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा करेंगे। नया टेस्ट कप्तान भी मिलेगा। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story