Shubman Gill: शुभमन गिल हैं बीमार, नहीं खेलेंगे अगला टूर्नामेंट, रिप्लेसमेंट भी है तैयार

Shubman gill set to miss duleep trophy 2025
X

Shubman gill: शुभमन गिल अगला टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। 

Shubman gill: शुभमन गिल की तबीयत ठीक नहीं है और वो दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।

Shubman Gill unwell: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इंग्लैंड से लौटने के बाद गिल की तबीयत खराब हो गई है और वो फिलहाल, चंडीगढ़ में अपने घर पर आराम कर रहे। हाल ही में गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया। उनकी 1 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें अक्षर पटेल के स्थान पर उपकप्तान बनाया गया।

क्रिकबज के मुताबिक, शुभमन गिल की हाल ही में फिजियो ने जांच की थी। बीसीसीआई को उनके हेल्थ के बारे में एक दिन पहले ही अपडेट दिया गया है। 25 साल के गिल भारत की टी20 टीम में उप-कप्तान के तौर पर लौटे हैं। हालांकि गिल के टूर्नामेंट के लिए फिट होने की उम्मीद है। बीमारी की वजह से वो दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे।

गिल दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे

गिल को नॉर्थ जोन की टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि, उनके एशिया कप के लिए फिट होने की उम्मीद है। दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू हो रही और 15 सितंबर तक चलेगी।

हालांकि, एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हो रहा, जब अफ़ग़ानिस्तान का सामना अबू धाबी में हांगकांग से होगा। इसका मतलब था कि गिल दलीप ट्रॉफी के शुरुआती दौर में खेल सकते थे लेकिन अब वो ये टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे।

गिल का विकल्प तैयार

नॉर्थ जोन की चयन समिति ने पहले ही ऐसी स्थिति का अनुमान लगा लिया था और शुभम रोहिल्ला को गिल की जगह टीम में शामिल कर लिया था। अंकित कुमार को उप-कप्तान नियुक्त किए जाने के साथ, अब गिल की गैरहाजिरी में उन्हें कप्तानी सौंपी जाएगी।

दो और भारतीय क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी से बाहर

गिल के अलावा, नॉर्थ जोन की टीम में एशिया कप के लिए जाने वाले दो और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी शुरुआती दौर में खेल सकती है, जिसके बाद वे यूएई रवाना होंगे जहां एशिया कप खेला जाएगा।

बीसीसीआई नाराज़

इस बीच, भारतीय क्रिकेट बोर्ड कथित तौर पर दलीप ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का सेलेक्शन न होने से नाखुश है। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर ने उन राज्य संघों को एक पत्र लिखा है जिन्होंने केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन सहित भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को नहीं चुना।

इंडियन एक्सप्रेस ने कुरुविला द्वारा राज्य संघों को भेजे गए पत्र के हवाले से बताया, 'अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखने और प्रतियोगिता में अच्छी स्तर की क्रिकेट बनाए रखने के लिए, यह ज़रूरी है कि वर्तमान में उपलब्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का चयन उनकी रीजनल टीमों के लिए किया जाए। क्षेत्रीय संयोजकों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए उपलब्ध सभी मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जाए।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story