ICC T20I Rankings: टी20 रैंकिंग में तीनों कैटेगरी में भारत टॉप पर, अभिषेक शर्मा ने की विराट-सूर्या की बराबरी

ICC T20I Rankings
X

टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा। 

ICC T20I Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारत का दबदबा बरकरार है। बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी ही शीर्ष पर बने हुए हैं। अभिषेक शर्मा 900 रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं।

ICC T20I Rankings: आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। बुधवार को जारी रैंकिंग में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी पहले स्थान पर रहे। अभिषेक शर्मा जहां टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती नंबर-1 गेंदबाज हैं। हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं। तीनों ने हालिया शानदार प्रदर्शन से अपने रेटिंग प्वाइंट्स भी और मजबूत किए हैं।

वरुण चक्रवर्ती, जो पिछले हफ्ते ही नंबर 1 गेंदबाज़ बने थे, ने अपनी पोज़िशन को और पक्का कर लिया। वो 14 रेटिंग अंक जोड़कर अब 747 अंक तक पहुंच गए। पाकिस्तान के अबरार अहमद लगातार दूसरी बार बड़ी छलांग लगाते हुए इस बार 12 स्थान ऊपर पहुंचे हैं। वहीं, बांग्लादेश के मुस्तफ़िज़ुर रहमान, जो पिछली बार 4 स्थान नीचे खिसक गए थे, अब 6 पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में लौट आए हैं। उन्होंने पिछले 2 मैचों में महज़ 8 की औसत से 6 विकेट झटके।

बल्लेबाजों में अभिषेक का दबदबा कायम

अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनके 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। वो विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के बाद 900 से अधिक अंक हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। दूसरे स्थान पर काबिज फिल सॉल्ट (844) से अभिषेक के 63 पॉइंट अधिक हैं। भारत के ही तिलक वर्मा भी फॉर्म में हैं और उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई। इसी वजह से वे एक स्थान ऊपर चढ़कर अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक पायदान चढ़कर टॉप-5 के करीब आ गए हैं।

ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या टॉप पर

हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में लगातार नंबर 1 पर बने हुए हैं। उन्होंने गेंदबाज़ी रैंकिंग में भी फायदा उठाया और 6 स्थान की छलांग लगाकर अब 60वें स्थान पर पहुंच गए। उनके हालिया प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि वे बल्ले और गेंद, दोनों से टीम इंडिया के लिए अहम हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की छलांग

पाकिस्तान के साहिबजादा फ़रहान ने भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 58 रन ठोककर 31 स्थान की छलांग लगाई और अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं हुसैन तलत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेलकर रिकॉर्डतोड़ 1474 पायदान की छलांग लगाई और अब 234वें नंबर पर हैं। बांग्लादेश के सैफ हसन भी बड़े गेनर साबित हुए। उन्होंने एशिया कप के सुपर फोर में धमाकेदार 61 रन ठोककर 133 स्थानों की छलांग लगाई और अब 81वें स्थान पर हैं।

टी20 क्रिकेट में भारत के सितारे इस वक्त चमक रहे हैं। हार्दिक, वरुण और अभिषेक की टॉप रैंकिंग इस बात का सबूत है कि टीम इंडिया की ताक़त हर विभाग में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story