India Predicted XI vs NZ: ईशान किशन की होगी वापसी, क्या सैमसन को मौका मिलेगा? कैसी होगी प्लेइंग-11

India Predicted XI vs New zealand:
X

India Predicted XI vs New zealand: भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा। 

India Predicted XI vs New zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम में 5 टी20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार शाम को खेला जाएगा। भारत इस मुकाबले में किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा, जानें।

India Predicted XI vs New zealand: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है लेकिन चौथे मैच में 50 रन की हार के बाद टीम आखिरी मुकाबला जीतकर पॉजिटिव नोट पर सीरीज खत्म करना चाहेगी।

चौथे टी20 में न्यूज़ीलैंड ने 215/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। टिम साइफर्ट ने तेज अर्धशतक जमाया जबकि डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने भी अहम पारियां खेलीं। जवाब में शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और भारत लक्ष्य से दूर रह गया। यह मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी मुकाबला है इसलिए टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा जो मेगा इवेंट की प्लानिंग में शामिल हैं। कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नंबर-3 पर ईशान खेल सकते

ओपनिंग में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन उतर सकते। सैमसन अब तक चार मैचों में सिर्फ 40 रन बना पाए लेकिन अपने होम ग्राउंड पर उनके पास बड़ी पारी खेलने का शानदार मौका होगा। टीम को उनसे तेज और भरोसेमंद शुरुआत की उम्मीद रहेगी। नंबर-3 पर ईशान किशन की वापसी हो सकती। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने पसंदीदा नंबर-4 स्लॉट पर बल्लेबाजी करते दिख सकते। मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे से फिर एक आक्रामक कैमियो की उम्मीद होगी। रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में रहेंगे।

ऑलराउंड विभाग में अक्षर पटेल की वापसी तय मानी जा रही। वह पहले टी20 में उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए थे। स्पिन अटैक में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की जोड़ी को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहने की संभावना। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लगातार चार मैच खेलने के बाद आराम दिया जा सकता है।

संभावित भारतीय प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story