India's XI 2nd Test vs WI: साई सुदर्शन पर दबाव, 2 खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर, जानें कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11

India's playing XI 2nd Test vs WI: दूसरे टेस्ट में भारतीय प्लेइंग-11 कैसी हो सकती।
India's XI 2nd Test vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जो एकतरफा जीत हासिल की, उसने दोनों टीमों के स्तर का फर्क साफ़ दिखा दिया। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई। यह जीत इतनी आसान रही कि मुकाबला असली टेस्ट की बजाय अभ्यास मैच जैसा लगा, भारत ने पहले सेशन में ही मेहमानों की पारी समेटी और तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके और फिर ढाई दिन में ही वेस्टइंडीज का खेल खत्म कर दिया।
अब सीरीज़ का दूसरा और आखिरी टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत का लक्ष्य होगा क्लीन स्वीप जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत करना।
भारत स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकता
टीम इंडिया फिलहाल बेहद संतुलित दिख रही है। ऑलराउंडर्स की भरमार के बावजूद बल्लेबाज़ी में गहराई और गेंदबाज़ी में विविधता मौजूद है। इसलिए इस मैच में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। पिच को देखते हुए भारत एक बार फिर स्पिन-फ्रेंडली रणनीति अपना सकता है।
साई सुदर्शन की राह मुश्किल
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में हैं और नए बॉल से लगातार जिम्मेदारी उठा रहे। कुलदीप यादव ने वापसी के बाद पिछले मैच में शानदार रफ्तार और लय दिखाई थी जबकि रवींद्र जडेजा का हरफनमौला खेल टीम को मजबूती देता जा रहा। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों पर इस टेस्ट से पहले दबाव जरूर बढ़ गया।
युवा साई सुदर्शन के लिए यह मैच बेहद अहम है। नंबर 3 पर उनकी जगह फिलहाल सुरक्षित है लेकिन बड़े स्कोर की कमी उनके लिए चुनौती बन सकती है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाज़ी दिखाई है और ऋषभ पंत की वापसी की संभावना को देखते हुए साई को अपनी जगह पक्की करने के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी।
दूसरी ओर, नितीश कुमार रेड्डी को भी अक्षर पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही। कोच गौतम गंभीर उन्हें खासा पसंद करते हैं क्योंकि वे निचले क्रम में बल्लेबाज़ी और मीडियम पेस दोनों से टीम को बैलेंस देते हैं। लेकिन अगर अक्षर को मौका मिला तो टीम का स्पिन विभाग और मजबूत हो सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग XI में बदलाव के आसार कम हैं, लेकिन टीम संतुलन बनाए रखने के लिए मामूली फेरबदल कर सकती है।
भारत की संभावित XI (दूसरा टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज): केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
