IND vs SA ODI: टीम इंडिया को सीरीज के बाद लगा जोर का झटका, ICC ने की कार्रवाई, पूरी टीम का हुआ बड़ा नुकसान

India fined for slow over-rate in second ODI against South Africa
X

भारत पर रायपुर वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। 

India vs south africa: भारत को रायपुर वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण 10 फीसदी का जुर्माना ठोका गया है।

India Penalized for slow over rate: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद जोर का झटका लगा है। भारतीय टीम पर आईसीसी ने 10 फीसदी का जुर्माना ठोका है। दरअसल, टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेट रखा था, भारत ने तय वक्त के भीतर दो ओवर कम फेंके थे। हर ओवर के 5 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। इसी वजह से 2 ओवर के लिए कुल 10 फीसदी का जुर्माना लगा है।

आईसीसी एमिरेट्स एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने यह सज़ा दी, जब समय में छूट देने के बाद भी केएल राहुल की टीम दो ओवर पीछे रह गई थी। खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर हर उस ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है जो उनकी टीम तय समय में नहीं फेंक पाती है।

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सज़ा मान ली, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई ज़रूरत नहीं पड़ी। ऑन-फील्ड अंपायर रॉड टकर और रोहन पंडित, तीसरे अंपायर सैम नोगजस्की और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने यह आरोप लगाया था।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे को मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए थे। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोके थे। केएल राहुल ने नाबाद 66 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 4 गेंद रहते 6 विकेट पर 362 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने शतक ठोका था। प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.2 ओवर में 85 रन लुटाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story