IND vs SA Test: भारतीय क्रिकेटर साउथ अफ्रीका सीरीज से होगा बाहर, बचपन की दोस्त के साथ शादी होने जा रही

kuldeep yadav marriage
X

भारतीय क्रिकेटर की साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच शादी करने जा रहा। 

India vs South Africa test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच एक भारतीय क्रिकेटर शादी रचाने जा रहा। बीसीसीआई से उसने छुट्टी मांगी है।

Kuldeep Yadav Marriage: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी शादी को लेकर बीसीसीआई से औपचारिक रूप से छुट्टी की मांगी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच यह खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलदीप की शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में तय है, इसलिए वे टीम मैनेजमेंट से कुछ दिन की लीव चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम मैनेजमेंट यह देखेगा कि कुलदीप की जरूरत टीम को कब पड़ेगी और उसी आधार पर छुट्टी को मंजूरी दी जाएगी। बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि कुलदीप की शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में है। टीम मैनेजमेंट यह आकलन कर रहा है कि उन्हें कब जरूरत पड़ेगी, उसके बाद ही लीव तय होगी।

कुलदीप इस समय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का हिस्सा हैं। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में उन्होंने एक विकेट लिया, और मेहमान टीम सिर्फ 159 रन पर ढेर हो गई। 30 साल के इस स्पिनर ने जून में अपनी बचपन की दोस्त से सगाई की थी। शादी इसी साल होनी थी लेकिन IPL के बढ़े शेड्यूल और भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते शादी को आगे खिसकाना पड़ा था।

कुलदीप दूसरा टेस्ट मिस कर सकते

यह साफ नहीं है कि कुलदीप 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। लेकिन यह लगभग तय है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं क्योंकि शादी और उससे जुड़ी तैयारियों में समय लगेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से जल्दी भेजा गया था

कुलदीप हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे का हिस्सा थे, जहां भारत ने तीन वनडे और पांच टी20 खेले थे। हालांकि, उन्हें जल्दी रिलीज़ कर दिया गया ताकि वे इंडिया-ए के लिए दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेल सकें।

टीम मैनेजमेंट की यह सोच लंबे समय से चल रही है कि टेस्ट टीम में गहराई के लिए ऐसे खिलाड़ी शामिल हों जो बल्लेबाजी में योगदान दे सकें। यही वजह है कि कुलदीप, कई बार प्रदर्शन के बावजूद, टेस्ट टीम में अंदर-बाहर होते रहते हैं। अब शादी की छुट्टी मंजूर होने पर यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया स्पिन संयोजन कैसे तय करती है और कुलदीप की जगह कौन लेता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story