IND vs NZ: 'मौके मिल रहे, असर नहीं दिख रहा...' नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट नाखुश, कोच ने बोली बड़ी बात

India Coach Warns Nitish Reddy
X

नीतीश रेड्डी के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट नाखुश है। 

IND vs NZ 2nd ODI: नीतीश रेड्डी के साधारण प्रदर्शन पर भारतीय कोच ने खुली नाराज़गी जताई। असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने कहा कि मौके मिल रहे लेकिन असर नहीं दिख रहा।

IND vs NZ 2nd ODI: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को लगातार मौके मिल रहे हैं लेकिन प्रदर्शन उस स्तर का नहीं, जिसकी टीम को उनसे उम्मीद। न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे में भारत की सात विकेट से हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने यह बात खुलकर कह दी। भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने नीतीश के प्रदर्शन पर दो टूक प्रतिक्रिया दी।

वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद नीतीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन इस मैच में वह कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने 21 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए जबकि गेंदबाज़ी में 2 ओवर डालकर भी कोई विकेट नहीं ले पाए। ऑलराउंडर होने के नाते टीम को उनसे दोनों विभागों में योगदान की उम्मीद थी, जो इस मैच में पूरी नहीं हुई।

नीतीश मैच पर असर नहीं डाल पा रहे: कोच

मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए रयान टेन डोशेट ने कहा कि टीम लगातार नीतीश को मौके दे रही है लेकिन जब उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह उसका पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे। उन्होंने कहा, 'हम नीतीश को लगातार गेम टाइम देने और उन्हें विकसित करने की बात करते हैं, लेकिन जब उन्हें मौके मिलते हैं, तो वह अक्सर मैच में कोई खास असर नहीं डाल पाते।'

नीतीश का प्रदर्शन अबतक फीका रहा

22 साल के नीतीश रेड्डी ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने सभी फॉर्मेट मिलाकर सिर्फ एक शतक लगाया है। कुल मिलाकर वह 10 टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 533 रन दर्ज हैं। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिभा के बावजूद निरंतरता की कमी साफ दिख रही है।

डोशेट ने यह भी कहा कि ऐसे मौके युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम होते हैं। उन्होंने बताया कि इस मैच में नीतीश के पास अच्छा मौका था। उन्होंने कहा, 'आप उस स्थिति में बल्लेबाज़ी करने आते हैं, जहां 15 ओवर तक टिकने का मौका होता है। ऐसे मौके आपको अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी तरह भुनाने होते हैं।'

इस बीच कोच ने टीम संयोजन को लेकर भी आत्ममंथन किया। डोशेट ने माना कि राजकोट की पिच धीमी गेंदबाज़ों के अनुकूल थी और भारत से एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने में चूक हो गई। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल के संघर्षपूर्ण शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से 284/7 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। अब सबकी नजरें सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले और नीतीश रेड्डी के भविष्य के प्रदर्शन पर होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story