IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को फिर किया पस्त, 2 रन से जीता मैच; बिन्नी ने पलटी बाजी

India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2025
X

India vs Pakistan: भारत ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 2 रन से हराया। 

IND vs PAK Hong kong Sixes: भारत ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हराया। रॉबिन उथप्पा की पारी और स्टुअर्ट बिन्नी की गेंदबाजी ने भारत की तरफ मैच पलट दिया।

IND vs PAK Hong kong Sixes: भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए हांगकांग सिक्सेस 2025 में विजयी शुरुआत की। मोंग कॉक स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पूल-सी के मुकाबले में बारिश ने रोमांच तो बढ़ाया ही, साथ ही डकवर्थ-लुईस नियम ने मैच का नतीजा भी तय किया। भारत को आखिर में 2 रन से जीत मिली और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपना पहला कदम मजबूती से रखा।

टॉस पाकिस्तान ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जवाब में भारत की शुरुआत आक्रामक रही। ओपनर रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने शुरुआती ओवरों से ही पाक गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। उथप्पा ने सिर्फ 11 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 28 रन ठोके जबकि चिपली ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे।

भारत ने पाकिस्तान को 2 रन से हराया

दोनों के बीच हुई तेजतर्रार साझेदारी ने भारतीय पारी की मजबूत नींव रखी। हालांकि बीच में कुछ विकेट जल्दी गिरे लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 17 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को 6 ओवर में चार विकेट पर 86 रन तक पहुंचाया।

बिन्नी के ओवर ने पलटी बाजी

पाकिस्तान के सामने 87 रन का लक्ष्य था और शुरुआत भी अच्छी रही थी। 3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर स्कोर था 41 रन। टीम का रन रेट मजबूत था और मुकाबला बराबरी का लग रहा था, तभी आसमान में बादल छा गए और बारिश होने लगी और इस वजह से खेल रूक गया। काफी देर इंतजार के बाद जब मौसम ने साथ नहीं दिया, तो मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम से किया गया। गणना के मुताबिक भारत दो रन से आगे था और इसी अंतर से मैच उसके नाम रहा।

इस मुकाबले में भारत की ओर से मीडियम पेसर स्टुअर्ट बिन्नी का ओवर गेम चेंजर साबित हुआ। उन्होंने टीम की ओर से दूसरा ओवर फेंका और सिर्फ 7 रन देकर एक अहम विकेट चटकाया। यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट माना गया।

इस जीत से भारत ने पूल सी में अपना खाता खोल लिया है, जिसमें कुवैत भी शामिल है। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम अब अपने अगले मुकाबले के लिए आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। दूसरी ओर अब्बास अफरीदी की पाकिस्तान टीम अपनी पहली हार से सबक लेकर वापसी की कोशिश करेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story