IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत की हुई क्रिकेट मैदान में वापसी, क्यों पहनी विराट कोहली की जर्सी नंबर-18?

ऋषभ पंत ने विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी क्यों पहनी।
IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत ने चोट की वजह से करीब 3 महीने बाद क्रिकेट मैदान में वापसी की। वो बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए की तरफ से खेलने उतरे हैं। वो इस मुकाबले में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे। दोनों टीमों के बीच ये दो मैच की सीरीज है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच अगले महीने से 2 टेस्ट की सीरीज खेली जानी है।
इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे पंत ने सबको चौंका दिया। वो मैच में अपनी 17 की बजाए 18 नंबर की जर्सी पहने हुए उतरे। दरअसल, 18 नंबर की जर्सी विराट कोहली टेस्ट में पहनते रहे हैं। कोहली के नंबर वाली जर्सी में पंत की तस्वीरें वायरल हो गईं। कोहली ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
Has Rishabh Pant changed his jersey number? pic.twitter.com/DOFfJg4DKz
— Ankur (@cricwithpant2) October 30, 2025
इस ऐलान के बाद कई फैंस ने बीसीसीआई से उनकी जर्सी नंबर को रिटायर करने की मांग की थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। कोहली की 18 नंबर की जर्सी अभी भी उपलब्ध है और खिलाड़ी इसे पहन सकते हैं।
पंत ने पहनी कोहली की 18 नंबर की जर्सी
अब पंत को कोहली के नंबर वाली जर्सी में देखकर सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या पंत ने अपनी 17 नंबर की जर्सी को 18 से बदल लिया है। इससे पहले, कोहली के संन्यास के बाद मुकेश कुमार भी 18 नंबर की जर्सी में नजर आ चुके हैं।
इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे पंत
जहां तक इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के मैच खेले जा रहे मैच की बात है तो पंत ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। लंच ब्रेक तक मेहमान टीम का स्कोर 1 विकेट पर 108 रन था, जिसमें जॉर्डन हरमन (नाबाद 42) और जुबैर हमजा (नाबाद 56) ने दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए एकमात्र विकेट अंशुल कंबोज ने लिया।
3 महीने बाद पंत की वापसी
पंत जुलाई में इंग्लैंड में लगी पैर की चोट के कारण तीन महीने के अंतराल के बाद वापसी कर रहे और 28 वर्षीय यह खिलाड़ी अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहता है।
इंडिया-ए के प्रैक्टिस सेशन के बाद साई सुदर्शन ने पंत को लेकर कहा था, 'ऋषभ शानदार लग रहे हैं। दरअसल, शायद ज़्यादा फिट, मैं कहूँगा। उनके पास अपने पैरों को तैयार करने और उस पर काम करने के लिए कुछ समय था क्योंकि कभी-कभी जब आप चोटिल हो जाते हैं, तो आपके पास अपनी पसंद की चीज़ों पर काम करने के लिए एक ख़ास समय होता है। मुझे लगता है कि वह पहले से ज़्यादा फिट दिख रहे हैं।'
