India A vs England Lions: केएल राहुल के कारण एक बैटर आउट, ईश्वरन नंबर-3 पर बैटिंग करेंगे, जानें प्लेइंग-11

india a vs england lions
X

india a vs england lions: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा।

India A vs England Lions 2nd unofficial test: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थैप्टन में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा। इंग्लैंड लॉयंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय प्लेइंग-11 में कई बदलाव हुए हैं।

India A vs England Lions 2nd unofficial test: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद इंडिया-ए ने दूसरे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव किए हैं। नॉर्थैप्टन में खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

भारतीय प्लेइंग-11 में सबसे बड़ा बदलाव केएल राहुल की वापसी है। राहुल इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर रहे, जिसके चलते कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर रहे। इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में भी भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी और कई मैच में राहुल ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई थी। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद अब ये साफ हो गया है कि राहुल उनकी जगह टेस्ट में फिलहाल ओपनिंग ही करेंगे।

कैंटरबरी में खेले गए पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 90+ की पारी खेलने वाले सरफराज खान को केएल राहुल के टीम में शामिल होने की वजह से बाहर बैठना पड़ा है। उनके स्थान पर टीम में तनुष कोटियन को शामिल किया गया है, जो स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। वहीं स्पिनर हर्ष दुबे को भी इस मुकाबले में मौका नहीं मिला है।

तेज गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिला है। मुकेश कुमार की जगह खलील अहमद को शामिल किया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। खलील अब तुषार देशपांडे और अंशुल कांबोज के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पहले अनऑफिशियल टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले करुण नायर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वहीं, पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी जमाने वाले ध्रुव जुरेल भी खेल रहे हैं।

India A (Playing XI): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर,ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),नितीश कुमार रेड्डी,शार्दुल ठाकुर,तनुष कोटियन,तुषार देशपांडे,अंशुल कांबोज,खलील अहमद

England Lions (Playing XI): टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे,जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रू (कप्तान और विकेटकीपर),मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल,क्रिस वोक्स,फरहान अहमद, जोश टंग, एडी जैक।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story