IND W vs SA W Highlights: नदिनी डी क्लर्क की तूफानी बल्लेबाजी से भारत की हार, आखिरी ओवरों में पलटा रोमांचक मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वाइजैग में मुकाबला खेला जा रहा।
IND W vs SA W Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले गए रोमांचक वनडे मुकाबले में नदिनी डी क्लर्क ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया। 47वें ओवर तक भारत मैच में पूरी तरह हावी था, लेकिन नदिनी डी क्लर्क ने इस ओवर में लगातार 6, 6 और 4 लगाकर कुल 18 रन बटोरे, जिससे साउथ अफ्रीका ने मजबूत स्थिति बना ली। इस ओवर ने मुकाबले को पूरी तरह पलट दिया और भारत के हाथ से जीत फिसल गई।
इसी दौरान भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष को भी क्रैंप की समस्या हुई और उन्होंने फिजियो को बुलाया, जिससे खेल कुछ देर के लिए रुका रहा। हालांकि, इसके बाद क्लर्क ने मैच को साउथ अफ्रीका के पक्ष में खींच लिया।
मैच के इस मोड़ पर साउथ अफ्रीका ने 229 रन बना लिए थे और आखिर में रोमांचक अंदाज में जीत अपने नाम की।
भारत की पारी
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने लॉरा वोल्वार्ड्ट की साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ जबरदस्त मुकाबला खेला। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए, जिसमें ऋचा घोष ने अपनी 94 रनों की शानदार पारी खेली।
भारतीय पारी की शुरुआत टॉस हारने के बाद भी मजबूत रही। स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, 83 के स्कोर पर मंधाना आउट हुईं और इसके बाद 102 के स्कोर तक टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे।
इस कठिन स्थिति से ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने पारी को संभाला और बाद में स्नेह राणा के साथ 88 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर दिलाया। ऋचा अपने शतक से बस छह रन पीछे रह गईं, लेकिन उनकी पारी लंबे समय तक याद रहेगी। साउथ अफ्रीका की क्लोई ट्राइऑन ने तीन विकेट लिए।
भारतीय टीम ने अंततः 251 रन बनाने में कामयाब हुई थी, जो कम साबित हुई।
Live Updates
- 9 Oct 2025 11:43 PM
INDW vs SAW Highlights: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले गए रोमांचक वनडे मुकाबले में नदिनी डी क्लर्क ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया। 47वें ओवर तक भारत मैच में पूरी तरह हावी था, लेकिन नदिनी डी क्लर्क ने इस ओवर में लगातार 6, 6 और 4 लगाकर कुल 18 रन बटोरे, जिससे साउथ अफ्रीका ने मजबूत स्थिति बना ली। इस ओवर ने मुकाबले को पूरी तरह पलट दिया और भारत के हाथ से जीत फिसल गई।
- 9 Oct 2025 11:12 PM
INDW vs SAW Live Updates: साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिरा
स्नेह राणा ने साउथ अफ्रीका को सातवां झटका दिया। क्लो ट्रायन 49 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।
- 9 Oct 2025 10:40 PM
IND W vs SA W Live Score: क्रांति गौड़ ने लौरा वोल्डवार्ट को मारा बोल्ड
भारत को आखिरकार बड़ी सफलता मिल गई है। क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की सेट बल्लेबाज लौरा वोल्डवार्ट को क्लीन बोल्ड कर दिया। लौरा 70 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 111 गेंदों पर 8 चौके लगाए थे। इस विकेट के साथ ही भारत ने मैच में जोरदार वापसी की है।
- 9 Oct 2025 7:53 PM
INDW vs SAW Live Updates: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 का लक्ष्य
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम लॉरा वोल्वार्ड्ट की साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 49.5 ओवर में 251 रन बनाए, जिसमें ऋचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूती दी।
इस तरह भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया।
- 9 Oct 2025 7:20 PM
INDW vs SAW Live Updates: भारत को लगा आठवां झटका
ऋचा घोष की शानदार फिफ्टी से भारत की पारी संभली। स्नेहा राणा 33 रन बनाकर आउट। भारत को लगा आठवां झटका।
- 9 Oct 2025 6:02 PM
INDW vs SAW Live Updates: भारत को लगा छठा झटका
भारतीय पारी लड़खड़ाई, 104 रन पर खोया छठा विकेट; मैरिजेन कैप ने दीप्ति को भेजा पवेलियन। 27 ओवर का खेल पूरा।
- 9 Oct 2025 5:53 PM
INDW vs SAW Live Updates: भारत के 100 रन पर 5 विकेट गिरे
भारत ने 25 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। आखिरी विकेट हरमनप्रीत कौर का गिरा। उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए।
- 9 Oct 2025 4:02 PM
INDW vs SAW Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, तुमी सेखुखुने, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।
- 9 Oct 2025 3:20 PM
INDW vs SAW Live Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वाइजैग में मैच
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच विशाखापट्टनम में विश्व कप का अहम मुकाबला खेला जा रहा। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई और मुकाबला भी देर से शुरू होगा। हालांकि, ओवर में कटौती नहीं होगी।
