तीसरा वनडे- भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा: यशस्वी का शतक, रोहित-विराट की फिफ्टी, कृष्णा-कुलदीप को 4-4 विकेट; सीरीज 2-1 से जीती

भारत ने साउथ अफ्रीकी को 9 विकेट से हराया: यशस्वी का पहला शतक, रोहित-विराट की फिफ्टी, कृष्णा-कुलदीप को 4-4 विकेट; सीरीज 2-1 से जीती
IND vs SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेहमानों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और 47.5 ओवर में 270 रन पर ढेर हो गई। क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक लगाते हुए 108 रन बनाए, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन जोड़कर कुछ साझेदारी निभाई।
हालांकि, लगातार गिरते विकेटों ने रनों की गति कम कर दी। भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा सबसे प्रभावी रहे। दोनों ने 4-4 विकेट झटके और अफ्रीकी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
Virat Kohli wraps the chase in style! 👌👌
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
A commanding 9⃣-wicket victory in Vizag 🔥
With that, #TeamIndia clinch the ODI series by 2⃣-1⃣
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/tgxKHGpB3O
271 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद दमदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने 75 रनों की तेज पारी खेलते हुए टीम को मजबूत आधार दिया। वहीं युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शॉट खेलते हुए नाबाद 112 रन ठोके और अपना पहला वनडे शतक भी पूरा किया। इसके अलावा विराट कोहली ने भी नाबाद 63 रनों की सुव्यवस्थित पारी खेलकर चेज़ को आसान बना दिया।
भारत ने सिर्फ 39.5 ओवर में 271/1 का लक्ष्य हासिल कर मैच के साथ-साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया और एक और द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत दर्ज की।
यशस्वी जायसवाल: प्लेयर ऑफ द मैच

यशस्वी जायसवाल ने 111 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। वो 116 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 12 चौके लगाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
रोहित ने पूरे किए 20 हजार रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
कोहली बोले- पिछले कुछ वर्षों जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया

सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। ट्रॉफी के दौरान कोहली ने कहा— “इस सीरीज में जिस तरह से मैंने बल्लेबाज़ी की, उससे मैं काफी खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो-तीन सालों में इस तरह की निरंतरता नहीं देखी थी।”
प्रसिद्ध कृष्णा बोले- दूसरा मौका हमेशा मिलता है
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी को चुनौतीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा— “पिछले मैच में गेंदबाजी आसान नहीं थी। गेंद भी ठीक नहीं थी और विपक्ष ने बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन क्रिकेट की सबसे अच्छी बात यही है कि आपको हमेशा एक और मौका मिलता है। मैं लगातार गुड लेंथ पर गेंद डालने और स्टंप को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा हूं।”
IND vs SA 3rd ODI: प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रिका: रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
Live Updates
- 6 Dec 2025 8:59 PM
india vs sa 3rd odi live update: भारत ने सोह अफ्रीका का 9 विकेट से हराया
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यशस्वी जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। रोहित शर्मा ने 75 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने तेज-तर्रार 45 गेंद में 65 रन की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल हैं। गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट चटकाए।
📸📸 A special ton followed by a special celebration 💯
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Well played Yashasvi Jaiswal 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/W7Ob6LxV3r - 6 Dec 2025 8:25 PM
india vs sa 3rd odi live update: जायसवाल का पहला वनडे शतक
यशस्वी जायसवाल ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया और इसके साथ ही वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए। सीरीज़ में कुछ असफलताओं के बावजूद उन्होंने शानदार वापसी की, जिसे देखकर भारतीय टीम खुशी से झूम उठी और मैदान पर तालियां गूंज उठीं।
Maiden ODI HUNDRED for Yashasvi Jaiswal! 💯
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
He becomes the 6⃣th #TeamIndia batter in men's cricket to score centuries in all three formats 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dBzWmU6Eqhक्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सुरेश रैना
- रोहित शर्मा
- केएल राहुल
- विराट कोहली
- शुभमन गिल
- यशस्वी जायसवाल
- 6 Dec 2025 7:47 PM
india vs sa 3rd odi live update: भारत को पहला झटका, रोहित आउट
भारत ने पहला विकेट खो दिया है। रोहित शर्मा 75 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें महाराज ने पवेलियन भेजा। यशस्वी के साथ 155 रन की साझदारी की।
- 6 Dec 2025 7:21 PM
india vs sa 3rd odi live update: रोहित की 35वीं सेंचुरी ओपनिंग, सचिन से बस पीछे
यह रोहित शर्मा की ओपनर के तौर पर ODI में 35वीं सेंचुरी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (40) हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की 10वीं 100+ रन की ओपनिंग साझेदारी है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2013, कार्डिफ में रोहित-धवन की 127 रन की पार्टनरशिप के बाद पहली बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतनी बड़ी ओपनिंग कर ली है।
- 6 Dec 2025 7:05 PM
india vs sa 3rd odi live update: रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब
रोहित शर्मा शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अर्धशतक के बहुत करीब पहुंच चुके हैं। रोहित और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और बिना कोई विकेट खोए पारी को मजबूती से आगे बढ़ाया है। 18 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 90/0 है और मैच पर भारत की पकड़ मजबूत होती जा रही है। इस समय रोहित शर्मा 48 और जायसवाल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 6 Dec 2025 7:00 PM
india vs sa 3rd odi live update: रोहित शर्मा के 20,000 इंटरनेशनल रन
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करते हुए एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है। इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले रोहित अब भारत के चौथे पुरुष बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाए थे।
Mt. 2⃣0⃣k ⛰️
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Congratulations to Rohit Sharma on becoming just the 4th Indian cricketer to amass 2⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣ runs in international cricket 🫡
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/S3nRb8ve5w20,000+ इंटरनेशनल रन वाले भारतीय बल्लेबाज (मेंस)
- 34357: सचिन तेंदुलकर
- 27910: विराट कोहली*
- 24208: राहुल द्रविड़
- 20000+: रोहित शर्मा*
इस उपलब्धि के साथ रोहित शर्मा ने अपने करियर में एक और बड़ा अध्याय जोड़ दिया है।
- 6 Dec 2025 6:51 PM
india vs sa 3rd odi live update: भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए महज 48 रन बनाए। 2023 के बाद से यह भारत का वनडे क्रिकेट में सबसे कम पावरप्ले स्कोर है।
- 6 Dec 2025 6:41 PM
india vs sa 3rd odi live update: भारत ने पॉवरप्ले में बनाए 48 रन
साउथ अफ्रीका ने भारत को 271 रन लक्ष्य दिया है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने धीमी, लेकिन सधी शुरुआत की है। पॉवरप्ले में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 48 रन बना लिए हैं।
- 6 Dec 2025 5:18 PM
दक्षिण अफ्रीका के पारी 270 रन पर सिमटी
दक्षिण अफ्रीका के पारी 270 रन पर सिमटी। मेहमान टीम तीसरे वनडे मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48वें ओवर में ऑलआउट हो गई। क्विंटन डीकॉक ने शानदार शतक लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट चटके।
- 6 Dec 2025 5:08 PM
कुलदीप के खाते में चौथा विकेट
कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए अपना चौथा विकेट हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका को नौवां झटका दे दिया। इस बार उन्होंने लुंगी एनगिडी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। कुलदीप ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 41 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 45 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 258 रन पर 9 विकेट है और टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है।
