Asia Cup Final 2025: टीम इंडिया को ट्रॉफी न मिलने पर बढ़ा बवाल, ACC मीटिंग में BCCI-नकवी की भिड़ंत, अब क्या होगा?

asia cup 2025 final trophy-controversy
IND vs PAK Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिलने का विवाद अब तूल पकड़ चुका है। मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक बैठक में BCCI ने इस मुद्दे पर कड़ा ऐतराज जताया।
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशिष शेलार ने दुबई में हुई मीटिंग में साफ कहा कि ट्रॉफी किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि ACC की है और इसे विजेता टीम को सौंपना ही चाहिए। लेकिन ACC चेयरमैन और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी अब भी ट्रॉफी नहीं देने पर अड़े हैं।
क्या है पूरा मामला?
भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद ट्रॉफी ACC ऑफिस में ही पड़ी है और अभी तक भारतीय टीम तक नहीं पहुंची है।
Suryakumar Yadav recreates Rohit Sharma’s iconic 2024 T20 World Cup celebration after Asia Cup win.🇮🇳🔥 #INDvPAK pic.twitter.com/Y8rJzgNvEX
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 28, 2025
सूर्या ने दिया बयान
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, ''हमने किसी को इंतजार नहीं कराया। हम मैदान पर ही थे। ट्रॉफी लेकर वे भाग गए। यही मैंने देखा। लोग वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन हम अंदर नहीं गए थे।''
From the dressing room to the dugout, from logistics to support - every helping hand has played a part. This win belongs to the entire family that is Team India 🇮🇳💙 #TeamIndia pic.twitter.com/qZZKUhcESr
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) September 29, 2025
अब क्या होगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बोर्ड्स पर छोड़ी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि टीम इंडिया को कब और कैसे एशिया कप ट्रॉफी मिलेगी।
