Asia Cup Final 2025: टीम इंडिया को ट्रॉफी न मिलने पर बढ़ा बवाल, ACC मीटिंग में BCCI-नकवी की भिड़ंत, अब क्या होगा?

ind-vs-pak-asia-cup-2025-final-trophy-controversy-bcci-mohsin-naqvi
X

asia cup 2025 final trophy-controversy

एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्रॉफी न मिलने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। BCCI ने ACC की मीटिंग में कड़ा ऐतराज जताया, जबकि चेयरमैन मोहसिन नक़वी अब भी ट्रॉफी देने से इनकार कर रहे हैं।

IND vs PAK Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत की जीत के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिलने का विवाद अब तूल पकड़ चुका है। मंगलवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक बैठक में BCCI ने इस मुद्दे पर कड़ा ऐतराज जताया।

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशिष शेलार ने दुबई में हुई मीटिंग में साफ कहा कि ट्रॉफी किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि ACC की है और इसे विजेता टीम को सौंपना ही चाहिए। लेकिन ACC चेयरमैन और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी अब भी ट्रॉफी नहीं देने पर अड़े हैं।

क्या है पूरा मामला?

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद ट्रॉफी ACC ऑफिस में ही पड़ी है और अभी तक भारतीय टीम तक नहीं पहुंची है।

सूर्या ने दिया बयान

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, ''हमने किसी को इंतजार नहीं कराया। हम मैदान पर ही थे। ट्रॉफी लेकर वे भाग गए। यही मैंने देखा। लोग वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन हम अंदर नहीं गए थे।''

अब क्या होगा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बोर्ड्स पर छोड़ी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि टीम इंडिया को कब और कैसे एशिया कप ट्रॉफी मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story