ind vs eng test: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर- 251/4, रूट 99 रन पर नाबाद लौटे, रेड्डी को 2 विकेट

india vs england 3rd test day 1 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा।
india vs England 3rd test day 1 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी की और स्टम्प्स पर 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जो रूट 99 रन पर नाबाद लौटे। वहीं, बेन स्टोक्स भी 39 रन पर नाबाद हैं। भारत की तरफ से नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। एक सफलता जसप्रीत बुमराह को मिली।
दोनों टीमों के लिए इस मैच की अहमियत काफी ज्यादा है क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबर है और जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वो सीरीज में बढ़त ले लेगी। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था। वहीं, टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के बिना एजबेस्टन में धमाकेदार वापसी करते हुए रनों के लिहाज से विदेश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
अब लॉर्ड्स में बुमराह वापसी करने जा रहे। दूसरी तरफ, इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर भी करीब साढ़े 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौट रहे। ऐसे में इस मैच में दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी। बुमराह की वापसी से भारत की पेस बैट्री मजबूत होगी। पिछले मैच में 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप और मोहम्मद सिराज उनका साथ देते नजर आएंगे। आर्चर की वापसी से इंग्लैंड के पेस अटैक में भी दम आएगा और ऊपर से लॉर्ड्स का मैदान बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा लेगा।
Live Updates
- 10 July 2025 9:29 PM
बुमराह ने ब्रूक को किया बोल्ड
इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया है। बल्लेबाज हैरी ब्रूक क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और महज 20 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक को बोल्ड किया। इस तरह बुमराह के खाते में 1 विकेट आ गए। 62 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 196-4 है।
Bumrah’s magic > Brook’s magic
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 10, 2025
Even Harry couldn’t escape this spell 🤩
#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/oPzFwFdMIt - 10 July 2025 8:43 PM
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
इंग्लैंड का तीसरा विकेट ओली पोप के रूप में गिरा, जिन्होंने 104 गेंद में 44 रन की पारी खेली। पोप का विकेट भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा को मिला। 51 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 160 रन है। फिलहाल जो रूट और हैरी ब्रुक बैटिंग कर रहे हैं।
- 10 July 2025 8:20 PM
जो रूट का अर्धशतक
जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 गेंद में 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर मैदान पर टिके हुए हैं।
- 10 July 2025 8:18 PM
इंग्लैंड के दो विकेट गिरे
इंग्लैंड ने अपने दो विकेट खो दिए हैं। जैक क्रॉली ने 18 और बेन डकेट ने सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 49 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 153 रन है।
- 10 July 2025 3:51 PM
IND vs ENG Lords Test live: भारत की प्लेइंग-11
भारत: 1 यशस्वी जयसवाल, 2 केएल राहुल, 3 करुण नायर, 4 शुबमन गिल (कप्तान), 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 नितीश कुमार रेड्डी, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 वॉशिंगटन सुंदर, 9 जसप्रित बुमरा, 10 आकाश दीप, 11 मोहम्मद सिराज।
- 10 July 2025 3:50 PM
IND vs ENG Lords Test: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
- 10 July 2025 12:54 PM
IND vs ENG Lords Test Live: भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारत (संभावित): 1 यशस्वी जयसवाल, 2 केएल राहुल, 3 करुण नायर, 4 शुभमन गिल (कप्तान), 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 नितीश कुमार रेड्डी, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 आकाश दीप, 11 मोहम्मद सिराज।
- 10 July 2025 12:51 PM
IND vs ENG Lords Test Live: जोफ्रा आर्चर की साढ़े 4 साल बाद वापसी
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जोफ्रा आर्चर की करीब साढ़े 4 साल बाद वापसी हुई है। वो लॉर्ड्स में खेलते नजर आएंगे।
- 10 July 2025 12:49 PM
IND vs ENG Lords Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट शुरू होगा। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है।
