लॉर्ड्स टेस्ट Day 3: जडेजा की 72 रनों की पारी, भारत-इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 पर ऑलआउट

india vs england 3rd test live score updates: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन है।
India vs England 3rd Test Day 3 Highlights: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए। भारत की पहली पारी भी 387 रनों पर समाप्त हुई। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 2 रन बनाए।भारत ने तीसरे दिन का खेल 3 विकेट पर 145 रनों से शुरू किया। पहले सेशन में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, लंच से ठीक पहले पंत 74 रन बनाकर रनआउट हो गए। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की।
तीसरे दिन भारतीय पारी- पहला सेशन
पहले सेशन में भारत ने केवल पंत का विकेट खोया।दूसरे सेशन में केएल राहुल ने टेस्ट में अपना 10वां शतक पूरा किया। 100 रन बनाने के बाद वह शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए। राहुल 254 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।
जडेजा और नितीश के बीच साझेदारी
इसके बाद जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ने छठे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। रेड्डी 30 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े और स्कोर को 376 तक पहुंचाया। 376 के स्कोर पर जडेजा सातवें विकेट के रूप में 72 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी 131 गेंदों की थी।
387 रनों पर सिमटी पारी
इसके बाद भारतीय पारी 387 रनों पर सिमट गई।इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2, जबकि ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड ने भी 387 रन बनाए थे
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में 387 रन बनाए थे। जो रूट ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, मोहम्मद सिराज और नितीश रेड्डी ने 2-2, और जडेजा ने 1 विकेट लिया।
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन की 5 खास बातें (Day 3 Highlights)
1. भारत ने इंग्लैंड की बराबरी की
भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के 387 रनों की बराबरी कर ली। रवींद्र जडेजा (72) और केएल राहुल (100) की दमदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंची।
2. केएल राहुल का 10वां टेस्ट शतक
राहुल ने दूसरी सेशन में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा। वह 100 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए। यह पारी भारत के लिए गेम-चेंजर साबित हुई।
3. राहुल-पंत की 141 रनों की साझेदारी
केएल राहुल और ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। पंत ने 74 रन बनाए और लंच से ठीक पहले रनआउट हो गए, जिससे भारत की लय थोड़ी टूटी।
4. जडेजा की ऑलराउंड चमक
रवींद्र जडेजा ने 131 गेंदों में 72 रनों की संयमित पारी खेली। उन्होंने नितीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, जो भारत को इंग्लैंड के स्कोर के करीब ले गईं।
5. इंग्लैंड की गेंदबाज़ी और दूसरी पारी
क्रिस वोक्स ने 3 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को 2-2 सफलता मिली। भारत को 387 पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं। मैच अब पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
इंग्लैंड-भारत तीसरा टेस्ट- खास बातें
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी का गेंदबाजी विश्लेषण
इंग्लैंड की पहली पारी (387 रन, ऑलआउट)
भारत की ओर से गेंदबाजी:
जसप्रीत बुमराह: 5 विकेट। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को तोड़ा और सबसे अधिक विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज: 2 विकेट। सिराज ने महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट चटकाए।
नितीश कुमार रेड्डी: 2 विकेट। युवा ऑलराउंडर ने प्रभावी गेंदबाजी की।
रवींद्र जडेजा: 1 विकेट। जडेजा ने किफायती गेंदबाजी के साथ एक विकेट हासिल किया।
भारत की पहली पारी (387 रन, ऑलआउट):
इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी:
क्रिस वोक्स: 3 विकेट। वोक्स इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने भारतीय मध्यक्रम को झकझोरा।
जोफ्रा आर्चर: 2 विकेट। आर्चर ने गति और उछाल के साथ महत्वपूर्ण विकेट लिए।
बेन स्टोक्स: 2 विकेट। कप्तान स्टोक्स ने भी गेंदबाजी में योगदान दिया।
ब्रायडन कार्स: 1 विकेट। कार्स ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
शोएब बशीर: 1 विकेट। बशीर ने केएल राहुल का महत्वपूर्ण विकेट लिया।
Live Updates
- 12 July 2025 10:27 PM
भारत के 7 विकेट गिरे
भारतीय टीम ने अपना सातवां विकेट भी खो दिया है। रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंद में 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी (30), केएल राहुल (100), ऋषभ पंत (74), शुभमन गिल (16), करुण नायर (40) और यसस्वी जायसवाल (13) का विकेट गिरा।
- 12 July 2025 10:00 PM
केएल राहुल ने रचा इतिहास
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन के खेल के दूसरी पारी में लॉर्ड्स में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़कर इतिहास रच दिया। हालांकि इसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए और शोएब बशीर की गेंद पर 100 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
- 12 July 2025 2:23 PM
IND vs ENG Test LIVE Score: बुमराह ने लॉर्ड्स में पहली बार 5 विकेट झटके
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन पांच विकेट झटके। उन्होंने लॉर्ड्स में पहली बार ये कारनामा किया।
Etched on the Lord's honours board ✅
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
A specially signed pair of shoes as memorabilia for the museum ✅
It was that kind of a day for Jasprit Bumrah 🙌#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/SoFm0voOjI - 12 July 2025 2:22 PM
IND vs ENG Test Live score: केएल राहुल और ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद
केएल राहुल दूसरे दिन 53 रन पर नाबाद लौटे थे। ऋषभ पंत ने भी 19 रन जोड़े थे।
That’s stumps on Day 2!
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
KL Rahul and Vice-captain Rishabh Pant are in the middle 🤝 #TeamIndia trail by 242 runs in the first innings
Scorecard ▶️ https://t.co/omiZVl0Plb#ENGvIND pic.twitter.com/KU2IRcQO0Z - 12 July 2025 2:21 PM
IND vs ENG Test LIVE Score: भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट का आज तीसरा दिन
भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन 3 विकेट पर 145 रन बनाए थे।
