Live

IND vs ENG Test: भारत का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट, स्कोर- 145/3

India vs England live score
X

India vs England live score: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन। 

india vs england lords test day 2 live score: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का शुक्रवार को दूसरा दिन है।

India vs England lords test day 2 live score updates: जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास रचते हुए टेस्ट करियर का 15वां और इस मैदान पर पहला पांच विकेट हॉल लिया। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेट दिया। यह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मुकाबले का दूसरा दिन है।

बुमराह ने 5 विकेट लेकर 74 रन दिए, जबकि मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट झटका। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शानदार 104 रन बनाए, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज ब्रायडन कार्से ने 56 रन की उपयोगी पारी खेली। उन्होंने जेमी स्मिथ (51) के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की।

एक समय इंग्लैंड का स्कोर 271/7 था, लेकिन कार्से और स्मिथ की जोड़ी ने टीम को 387 तक पहुंचाया। जसप्रीत बुमराह की रिवर्स स्विंग और लाइन-लेंथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।

पहले दिन इंग्लैंड ने स्टम्प्स पर 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। जो रूट 99 और बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद लौटे थे।

स्टोक्स पहले दिन हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझते नजर आए थे। ऐसे में उनकी चोट को लेकर इंग्लैंड के खेमे में चिंता जरूर होगी। वहीं, भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चोटिल हो गए थे और उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। अब देखना होगा कि पंत दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते हैं या नहीं। नीतीश रेड्डी ने पहले दिन दो विकेट लिए थे।

पहली पारी का स्कोरकार्ड

  • इंग्लैंड का- 387/10 (112.3 ओवर)
  • जो रूट – 104 (199 गेंद)
  • ब्रायडन कार्से – 56 (83 गेंद)

गेंदबाजी प्रदर्शन

  • जसप्रीत बुमराह – 5/74
  • सिराज – 2 विकेट, रेड्डी – 2 विकेट, जडेजा – 1 विकेट

Live Updates

  • 11 July 2025 11:12 PM

    भारत का तीसरा विकेट गिरा

    टीम के कप्तान शुभमन गिल भी आउट हो गए। उन्होंने 44 गेंद में सिर्फ 16 रन बनाए। 43 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 145 रन है।

  • 11 July 2025 9:14 PM

    भारत का दूसरा विकेट गिरा

    भारतीय टीम ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। करुण नायर महज 40 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले जायसवाल का विकेट गिरा था। नायर का विकेट बेन स्टोक्स ने लिया, जबकि जायसवाल को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।

  • 11 July 2025 8:15 PM

    भारत को पहला झटका

    भारत ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। टीम के ऑपनर बल्लेबाज यशसवी जायसवाल 8 गेंद में 13 रन की छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। 14 ओवर में भारत का स्कोर 44-1 है। वर्तमान में केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 11 July 2025 8:13 PM

    इंग्लैंड 387 रन पर ऑल आउट

    इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 387 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और अंग्रेज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

  • 11 July 2025 4:20 PM

    IND vs ENG Test Live: ऋषभ पंत दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग नहीं कर रहे

    ऋषभ पंत दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे हैं। दूसरे दिन भी ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग कर रहे। पंत को पहले दिन बाईं इंडेक्स फिंगर में चोट लगी थी। 

  • 11 July 2025 4:15 PM

    IND vs ENG Test LIVE: बुमराह ने लगातार 2 गेंद पर दो विकेट झटके

    स्टोक्स को आउट करने के बाद बुमराह ने लगातार दो गेंद पर जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) का शिकार किया। 

  • 11 July 2025 4:14 PM

    IND vs ENG Lords Test Live: बुमराह ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया

    जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन भारत को पहली सफलता बेन स्टोक्स के रूप में दिलाई। उन्होंने स्टोक्स (44) को बोल्ड किया।

  • 11 July 2025 4:13 PM

    IND vs ENG Lords Test Live: बुमराह दूसरे दिन कहर बनकर टूटे

    बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की बल्लेबाजी तहस-नहस की। उन्होंने तीन विकेट हासिल किए। 

  • 11 July 2025 1:38 PM

    IND vs ENG Lords Test Live: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट का आज दूसरा दिन

    भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन है। इंग्लैंड का स्कोर पहले दिन- 251/4

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story