IND-A vs BAN-A: सुपर ओवर में बांग्लादेश ने मारी बाजी, इंडिया-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप फाइनल में जाने से चूका

ind a vs ban a asia cup 2025 rising stars semi final
X

इंडिया-ए को बांग्लादेश-ए ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में सुपर ओवर में हराया। 

IND-A vs BAN-A Semi Final Highlights: इंडिया-ए को बांग्लादेश-ए ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के सेमीफाइनल में हरा दिया। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला।

IND-A vs BAN-A Semi Final Highlights: इंडिया-ए राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूक गया। जितेश शर्मा की अगुआई वाली इंडिया-ए टीम को सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने हराया। मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला।

इंडिया-ए ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश-ए की तरफ से हबीबुर रहमान ने अर्धशतक जमाया और उनके अलावा महरोब ने 18 गेंद में 6 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश-ए ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ठोके थे। जवाब में इंडिया-ए को वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 3.4 ओवर में 53 रन ठोक डाले। इसी स्कोर पर वैभव आउट हुए।

वैभव ने पवेलियन लौटने से पहले 15 गेंद में 38 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके मारे। हालांकि, एक छोर से प्रियांश जमे रहे और उन्होंने 23 गेंद में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि, कप्तान जितेश शर्मा ने 23 गेंद में 33 रन बनाए।उनके अलावा नेहल वढेरा ने 29 गेंद में नाबाद 32 रन जोड़े।

इंडिया-ए को आखिरी बॉल पर 4 रन की दरकार थी और हर्ष दुबे ने जोरदार शॉट लगाया, जिस पर भारत ने 2 रन लेने की कोशिश की। बांग्लादेश-ए आसानी से मैच जीतती नजर आ रही थी लेकिन कप्तान अकबर अली ने रन आउट की कोशिश में स्टम्प्स की तरफ थ्रो किया। गेंद स्टंप्स को मिस करके ऑफ साइड की तरफ गई जिससे हर्ष और नेहल वढेरा ने 3 रन दौड़कर जुटा लिए। इस तरह भारत का स्कोर भी 20 ओवर के खत्म होने के बाद 6 विकेट पर 194 रन हो गया। बांग्लादेशी कप्तान की इस गलती से मैच टाई हो गया और नतीजे के लिए सुपर ओवर का सहारा लेना पड़ा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story